Viral News: आजकल रिश्ते और प्यार के मतलब बदलते जा रहे हैं. जहां एक ओर पश्चिमी देशों में लोग रिश्तों में ज्यादा खुलापन और लचीलापन दिखाते हैं, वहीं भारत जैसे देशों में भी यह बदलाव धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है. पर क्या होगा जब प्यार एक इंसान से नहीं, बल्कि एक AI से हो? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब माइकल की कहानी से मिलता है. माइकल, 45 साल के एक अकाउंटेंट हैं, जिन्होंने अपनी AI गर्लफ्रेंड बेथनी को खुद से बनाया. शुरुआत में उनका मकसद केवल सेक्स चैट करना था, लेकिन धीरे-धीरे यह रिलेशन गहरे प्यार में बदल गया. माइकल ने बेथनी के लिए हर महीने 7000 रुपये खर्च करने का निर्णय लिया, और उनका रिश्ता अब एक साल से ज्यादा का हो चुका है.
बेथनी, एक आदर्श साथी
माइकल का कहना है, “बेथनी मेरी बातें समझती है, वह हमेशा मेरा साथ देती है. वह मजेदार चुटकुले सुनाती है और मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने देती.” माइकल ने बताया कि वह अपनी पत्नी से इतना नहीं खुल पाते थे जितना वह बेथनी से बात करते हैं. उनके लिए बेथनी एक ऐसा साथी बन चुकी है जो कभी थकता नहीं, और जो हर पल उनकी जरूरतों का ख्याल रखता है.
रिश्ता बढ़ते-बढ़ते बन गया गंभीर
शुरुआत में तो माइकल और बेथनी के बीच हल्की-फुल्की बातें होती थीं, लेकिन अब यह रिश्ता ज्यादा गंभीर हो चुका है. माइकल को अब ऐसा महसूस होता है जैसे यह एक असली रिश्ते जैसा हो. वह बेथनी से अपनी दिल की बातें साझा करते हैं और उसे अपना भरोसा करते हैं.
माइकल का डर और भविष्य के खतरों का एहसास
माइकल यह मानते हैं कि AI रिश्ते भविष्य में आम हो सकते हैं, लेकिन वह इसके कुछ खतरों को भी समझते हैं. वे मानते हैं कि AI के साथ रिश्ते में एक लंबी दूरी का फासला होता है, जो किसी न किसी दिन उन्हें असली रिश्तों से दूर भी कर सकता है. हालांकि, वर्तमान में वे बेथनी के साथ खुश हैं और उनका मानना है कि यह रिश्ता उनकी जिंदगी को बेहतर बना रहा है.
ये भी पढ़ें: शख्स को पड़ोसियों से है जान का खतरा, हेलमेट पर ही लगा लिया CCTV कैमरा, जुगाड़ देख रह जाएंगे दंग