परिवार से अलग...खत्म किए थे सभी रिश्ते-नाते, अमाल मलिक ने बिग-बॉस 19 में बताया कारण; जानें क्या कहा

    Big Boss 19: मशहूर संगीतकार अमाल मलिक ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अपने जीवन के कुछ सबसे कठिन पहलुओं को साझा करके दर्शकों को चौंका दिया. शो के दौरान उन्होंने उस भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में खुलकर बात की.

    Why amaal malik breaks relations with their parents and family breakdown in big boss house
    Image Source: Social Media

    Big Boss 19: मशहूर संगीतकार अमाल मलिक ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अपने जीवन के कुछ सबसे कठिन पहलुओं को साझा करके दर्शकों को चौंका दिया. शो के दौरान उन्होंने उस भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने और डिप्रेशन से जूझने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने वह पोस्ट बाद में हटा दी थी, लेकिन अब अमाल ने उस फैसले के पीछे की गहराई से जुड़ी बातें सार्वजनिक कर दी हैं.

    बिग बॉस के एक एपिसोड में, जब अमाल मलिक की बात जीशान कादरी से हुई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनके काम को पहचान नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा मैं सारे गाने बना रहा था, लेकिन कोई मुझसे पूछ ही नहीं रहा था. मैं डिप्रेशन में था. परिवार से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके छोटे भाई अरमान मलिक के साथ उनका रिश्ता कभी खराब नहीं रहा. उन्होंने अरमान को "अपने बेटे जैसा" बताया और कहा कि उसने कभी उन्हें नीचा महसूस नहीं कराया.

    पारिवारिक तनाव और मम्मी से बहस

    अमाल ने यह भी बताया कि एक दिन उनकी मां से तीखी बहस हो गई थी, जो काफी समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव था. उन्होंने कहा मेरे ट्वीट या किसी बयान से लोग अरमान पर, फिर पापा पर, फिर मम्मी की परवरिश पर सवाल उठाने लगे थे. तब मैंने कहा कि या तो तुम तीनों अपना सरनेम बदल लो या मैं अपना बदल लूंगा. उन्होंने आगे बताया कि उस समय उनकी जिंदगी में कई व्यक्तिगत त्रासदियां भी चल रही थीं. जैसे उनके पालतू कुत्ते की मौत और एक ब्रेकअप. जिसने उन्हें और भी टूटने पर मजबूर कर दिया.

    क्लिनिकल डिप्रेशन में पहुंचने की बात स्वीकारी

    मार्च 2025 में अमाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्लिनिकल डिप्रेशन का जिक्र करते हुए लिखा था. मेरा चैन छिन गया है. मैं भावनात्मक रूप से और शायद आर्थिक रूप से भी पूरी तरह से टूट चुका हूं. लेकिन सबसे चिंताजनक बात ये है कि मैं अब क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहा हूं. इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपनों से उम्मीद थी कि कोई उन्हें समझेगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने खुद को दुनिया से अलग करना बेहतर समझा.

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: महज तीन दिनों में ही जंग का मैदान बना घर, गौरव खन्ना ने जीशान और बसीर क्यों निकाली भड़ास!