Shanta Paul: कौन हैं बांग्लादेशी मॉडल शांता पॉल? जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

    Bangladeshi model Shanta Paul: एक समय था जब शांता पॉल के ग्लैमरस फोटोशूट्स और फैशन रैंप वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. लेकिन अब वही नाम सुर्खियों में है, पर वजह एकदम अलग है.

    Who is Bangladeshi model Shanta Paul arrested by the Kolkata police know whole matter
    Image Source: Instagram

    Bangladeshi model Shanta Paul: एक समय था जब शांता पॉल के ग्लैमरस फोटोशूट्स और फैशन रैंप वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. लेकिन अब वही नाम सुर्खियों में है, पर वजह एकदम अलग है. बांग्लादेश की मॉडल और अभिनेत्री शांता पॉल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि वे फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए भारत में अवैध रूप से रह रही थीं.

    शांता के पास से पुलिस को नकली आधार कार्ड और वोटर आईडी मिले हैं, जिनके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया. 8 अगस्त को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

    कैसे शुरू हुआ था शांता पॉल का करियर?

    बारीसाल (बांग्लादेश) की रहने वाली शांता पॉल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 'फ्रेश लुक' नाम की मॉडल हंट प्रतियोगिता से उन्हें पहली बार पहचान मिली, जिसमें वे विजेता रहीं. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने मिस एशिया ग्लोबल प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां वे टॉप-5 में पहुंचीं और उन्हें मिस ब्यूटीफुल आइज़ का खिताब मिला.

    ग्लैमर वर्ल्ड से फिल्मों तक का सफर

    मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद शांता ने कई फैशन शोज और रैम्प वॉक्स में हिस्सा लिया. उनका आकर्षक लुक और आत्मविश्वास उन्हें इंडस्ट्री में लोकप्रिय बनाता चला गया. इसके बाद उन्होंने टीवी विज्ञापनों और क्षेत्रीय फिल्मों, खासकर बंगाली और साउथ इंडियन सिनेमा में भी काम किया. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

    अब विवादों में घिरी

    लेकिन करियर के इस सुनहरे सफर को अचानक ब्रेक लग गया है. फर्जी पहचान पत्रों के साथ भारत में रहने के आरोप ने उनकी छवि को गहरा झटका दिया है. कोलकाता में पिछले कुछ सालों से रह रही शांता पॉल पर जांच एजेंसियों की निगाहें अब टिकी हैं. यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर इतने समय तक वे कैसे बिना पकड़े भारत में रह रही थीं?

    आगे क्या?

    अभी शांता पॉल पुलिस रिमांड में हैं और जांच जारी है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें न केवल भारत से निष्कासित किया जा सकता है, बल्कि कानूनी कार्यवाही भी झेलनी होगी. एक अंतरराष्ट्रीय मॉडल से एक संदिग्ध नागरिक तक का यह गिरता ग्राफ न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि शोबिज की चमक-दमक के पीछे छुपे कई रहस्यों की भी याद दिलाता है.

    यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस छोड़िए, ताइवान और चीन के बीच शुरू हुई जंग! जानें ड्रोन वॉर में कितनी मजबूत है ताइवान की आर्मी