Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिज़ाज अब बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 और 5 नवंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक देने जा रहा है. इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी गतिविधि सर्दी की शुरुआती दस्तक है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हवा में ठंडक बढ़ेगी.
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर श्रेणी’ में बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश और हवाएं चलने की संभावना है, जिससे धूलकण नीचे बैठ सकते हैं और प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है. साथ ही, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश
IMD ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
5 नवंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक वर्षा और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी दिखेगा.
अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय सिस्टम
मौसम के बदलाव की एक और वजह समुद्री हलचल है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों में नया सिस्टम विकसित हो रहा है, जिसके चलते तटीय इलाकों में हवाओं की गति बढ़ने और बारिश होने की संभावना है.
IMD के अनुसार, 5 नवंबर तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं, गुजरात क्षेत्र, कोकण-गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 5 से 7 नवंबर के बीच गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बदलेगा मिजाज
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 4 से 6 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कर्नाटक के तटीय और उत्तर आंतरिक हिस्सों में भी 5 से 7 नवंबर तक बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में नमी वाली हवाओं के कारण यह बदलाव देखने को मिलेगा.
तापमान में गिरावट और ठंड की दस्तक
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली-NCR समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चलेंगी. यह सर्दी की शुरुआती गतिविधियों का संकेत है, जो आने वाले हफ्तों में ठंड को और बढ़ाएगा.
कई राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात, दक्षिण राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी 4 और 5 नवंबर को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण से घुट रहा दिल्ली का दम, कई इलाकों का AQI 400 के पार, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट