बेलीज के आसमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आम सी घरेलू उड़ान अचानक आतंक का मैदान बन गई. कोरोजल से सैन पेड्रो जा रही ट्रॉपिक एयर की एक फ्लाइट गुरुवार को हाईजैक कर ली गई—और ये हाईजैक किसी फिल्मी सीन की तरह नहीं, बल्कि एक हिंसक संघर्ष के साथ हुआ, जिसने पूरे देश को दहला दिया.
14 यात्रियों और दो चालक दल के सदस्यों से भरे इस छोटे विमान को अमेरिकी नागरिक अकिनीला टेलर ने अचानक चाकू की नोंक पर कब्जे में ले लिया. हमलावर ने न सिर्फ दो यात्रियों पर हमला किया, बल्कि पायलट को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही फ्लाइट एक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गई.
जिस वक्त हर कोई अपनी ज़िंदगी की उम्मीद छोड़ रहा था, उसी वक्त एक घायल यात्री ने हिम्मत दिखाई. उस यात्री ने, जो पहले ही चाकू से जख्मी था और जिसकी पीठ में घाव इतना गहरा था कि फेफड़े तक क्षतिग्रस्त हो गए थे, अपनी लाइसेंसी बंदूक से हमलावर पर गोली चलाई—और इस हमले को वहीं खत्म कर दिया.
दो घंटे तक हवा में मंडराता रहा विमान
विमान दो घंटे तक हवा में मंडराता रहा. इस दौरान बेलीज पुलिस ने हवाई सहायता भेजी और आसमान से पीछा किया गया. अंततः पायलट ने, जो खुद घायल था, विमान को लेडीविले एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था.
ट्रॉपिक एयर के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने इस घटना को “एक असाधारण साहस की मिसाल” बताया. उन्होंने कहा, "इतने तनाव के बीच पायलट ने संयम बनाए रखा और जान की बाज़ी लगाकर विमान को लैंड करवाया. यह सिर्फ़ एक लैंडिंग नहीं, बल्कि दर्जनों जिंदगियों की वापसी थी."
तीनों घायल अब अस्पताल में भर्ती
बेलीज पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान अमेरिकी नागरिक अकिनीला टेलर के रूप में हुई है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया. टेलर के पूर्व सैनिक होने की बात सामने आ रही है, हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जिस यात्री ने हमलावर को रोका, उसने बाद में अपनी बंदूक अधिकारियों को सौंप दी.
वहीं, तीनों घायल अब अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि वाशिंगटन में अधिकारी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं और बेलीज प्रशासन के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ेंः हूतियों पर काल बनकर बरसीं ट्रंप की मिसाइलें, तेल बंदरगाह को बनाया निशाना; 20 लोगों की मौत