तुर्की के खलीफा ने दिखा दिया अपना 'असली चेहरा', पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा; LoC पर जवानों की हलचल तेज

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है. इस वीभत्स आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए हैं.

    Türkiye Pakistan soldiers movement on LoC increased
    एर्दोगन | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है. इस वीभत्स आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए हैं. कूटनीतिक बयानबाजियों से आगे अब सैन्य हलचलें और रणनीतिक तैयारियां चर्चा में हैं.

    इस बीच चौंकाने वाली खबर आई है कि तुर्की ने पाकिस्तान का खुला समर्थन करते हुए भारी हथियारों की खेप इस्लामाबाद भेजी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की एयरफोर्स के 6 C-130 हर्क्युलिस सैन्य विमान हथियारों से लदे हुए पाकिस्तान पहुंचे हैं. यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुर्की की पक्षधरता को उजागर करता है.

    एलओसी पर फिर से तनाव, सेना अलर्ट पर

    पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर अशांति फैलाई है. भारतीय सेना ने बताया कि 27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों से अकारण गोलीबारी की गई. छोटे हथियारों से हुई इस फायरिंग का भारत ने कड़ा और सटीक जवाब दिया. सीमावर्ती इलाकों में सेना पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए है.

    दिल्ली में हाई-लेवल बैठकों का दौर, निर्णायक कार्रवाई की चर्चा

    देश की राजधानी दिल्ली में रविवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठकें हुईं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच करीब 45 मिनट की गोपनीय वार्ता हुई. इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने भी रक्षा मंत्री से मिलकर सैन्य विकल्पों पर विचार किया. वहीं, BSF के डीजी ने गृह मंत्रालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों से रणनीतिक बातचीत की. इन मुलाकातों से स्पष्ट है कि भारत अब निर्णायक जवाब की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.

    डर के साए में पाकिस्तान, नेताओं के परिवार भागने लगे विदेश

    भारत के आक्रामक रुख से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है. ताज़ा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अपने परिवार को कनाडा रवाना कर दिया है. इससे पहले, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी अपने परिवार को देश से बाहर भेज चुके हैं. ये घटनाएं बताती हैं कि पाकिस्तान की लीडरशिप खुद को सुरक्षित करने में जुट गई है, जबकि सरहद पर तनाव और डर का माहौल फैला हुआ है.

    ये भी पढ़ेंः भारत के खौफ से बिलावल ने लंगोट संभाल लिए, मुनीर भी बुर्के में घुसा! LoC पर बढ़ा तनाव