असम में बड़ा हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से टकराए 8 हाथी, हुई मौत; बेपटरी हुए 5 डिब्बे

    Assam Accident: असम में शुक्रवार देर रात एक बेहद दुखद रेल दुर्घटना सामने आई, जिसने रेलवे सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जमुनामुख के सानरोजा इलाके में नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक बड़े झुंड से टकरा गई.

    Assam Accident 8 elephant died collide with train 4 coaches derailed
    Representative Image Source: Sora Ai

    Assam Accident: असम में शुक्रवार देर रात एक बेहद दुखद रेल दुर्घटना सामने आई, जिसने रेलवे सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जमुनामुख के सानरोजा इलाके में नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक बड़े झुंड से टकरा गई. यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब जंगल से निकलकर हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे.

    तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन सहित पांच कोच पटरी से उतर गए. इस भयावह हादसे में 8 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य हाथी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह इलाका घने वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां हाथियों की आवाजाही अक्सर बनी रहती है.

    इमरजेंसी ब्रेक के बावजूद नहीं टली दुर्घटना

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेन समय पर नहीं रुक सकी और सीधे झुंड से जा टकराई. टक्कर के बाद ट्रैक पर हाथियों के शव और अंग बिखर गए, जिससे रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

    यात्रियों में अफरा-तफरी, लेकिन बड़ा नुकसान टला

    हादसे के बाद ट्रेन में जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई. कई लोग अपनी सीटों से गिर पड़े और कुछ समय के लिए ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.

    कई ट्रेनें रद्द, कई के रास्ते बदले

    घटना के चलते इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ करने और स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई हैं.

    यात्रियों को शिफ्ट कर आगे बढ़ी ट्रेन

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से नुकसान हुआ, उनमें सवार यात्रियों को अन्य कोचों की खाली बर्थों पर स्थानांतरित कर दिया गया. प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया. गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस अपनी आगे की यात्रा पूरी करेगी.यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि वन क्षेत्रों से गुजरने वाली रेलवे लाइनों पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए और सख्त इंतजाम किए जाने की जरूरत है.

    यह भी पढ़ें: जीरो विजिबिलिटी और घने कोहरे में भी कैसे उड़ता है विमान, अदृश्य रनवे पर कैसे होती है लैंडिंग?