भारत से युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान क्यों पहुंचे तुर्की के खुफिया चीफ? कुछ बड़ा होने वाला है!

    तुर्की के एक उच्चस्तरीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया है.

    Türkiye intelligence chief visit Pakistan India
    Image Source: Social Media

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया है. हाल ही में, तुर्की के एक उच्चस्तरीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करना था.​

    तुर्की-पाकिस्तान रक्षा सहयोग

    तुर्की के जनरल यासर कादियोग्लू के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दू से मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के बीच संयुक्त रक्षा परियोजनाओं, आतंकवाद-रोधी अभियानों, उपग्रह कार्यक्रमों और इमेजरी खुफिया में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान, पाकिस्तान वायु सेना के राष्ट्रीय ISR और एकीकृत वायु संचालन केंद्र (NIIAOC) और साइबर कमांड की क्षमताओं का भी अवलोकन किया गया.​

    तुर्की और पाकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत सैन्य संबंध हैं. तुर्की पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है, और दोनों देशों के बीच मिलजुल कर युद्धपोतों, विमान आधुनिकीकरण और ड्रोन अधिग्रहण जैसे संयुक्त परियोजनाएं चल रही हैं.​

    भारत की प्रतिक्रिया

    इस बीच, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दी है कि वे किसी भी आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं. इस आदेश के बाद, भारतीय सेना ने सीमा पर अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है.​

    पाकिस्तान की वायु सेना ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपनी हवाई युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस वीडियो में कई ऐसी फुटेज शामिल की गई हैं जो पाकिस्तान की वास्तविक रक्षा प्रणाली से संबंधित नहीं हैं, जैसे कि रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम और अमेरिकी फाल्कन रॉकेट की फुटेज. इससे यह प्रतीत होता है कि पाकिस्तान अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है.

    ये भी पढ़ेंः स्पेस X और S-400 की फुटेज दिखाकर औकात दिखा रहा था पाकिस्तान, अब खुल गया राज! शहबाज-मुनीर शर्म से पानी-पानी!