स्पेस X और S-400 की फुटेज दिखाकर औकात दिखा रहा था पाकिस्तान, अब खुल गया राज! शहबाज-मुनीर शर्म से पानी-पानी!

    पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) द्वारा जारी किया गया एक वीडियो, जिसे देश की वायु शक्ति का प्रदर्शन बताया गया, लेकिन हकीकत में यह वीडियो झूठ और दिखावे का पुलिंदा साबित हुआ.

    Pakistan SpaceX S-400 Shehbaz Munir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की बेचैनी अब साफ दिखाई दे रही है. कूटनीतिक दबाव, सीमाई तनाव और सैन्य तैयारियों के बीच पाकिस्तान एक बार फिर उसी रास्ते पर लौट आया है, जिस पर वह अक्सर संकट के समय चलता है — प्रोपेगंडा का रास्ता. ताजा उदाहरण है पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) द्वारा जारी किया गया एक वीडियो, जिसे देश की वायु शक्ति का प्रदर्शन बताया गया, लेकिन हकीकत में यह वीडियो झूठ और दिखावे का पुलिंदा साबित हुआ.

    वीडियो में विदेशी क्लिप्स और नकली एनीमेशन का इस्तेमाल

    PAF ने मंगलवार को एक प्रचार वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि उसकी हवाई रक्षा अब इतनी मजबूत हो चुकी है कि कोई भी बाहरी ताकत पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकती. इस वीडियो में चीन से मिले J-10C और JF-17 ब्लॉक III लड़ाकू विमानों को उड़ते हुए दिखाया गया.

    हालांकि वीडियो के दृश्य बारीकी से देखने पर स्पष्ट हो गया कि इसमें कई क्लिप्स स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च, रूसी S-400 सिस्टम, और अमेरिकी फाल्कन रॉकेट जैसी अंतरराष्ट्रीय फुटेज से ली गई हैं, जिनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा वीडियो में भारी मात्रा में CGI (कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी) का इस्तेमाल भी देखा गया, जो यथार्थ से कोसों दूर है.

    DGPR का ट्वीट बना सोशल मीडिया पर मजाक

    पाकिस्तान के रक्षा जनसंपर्क विभाग (DGPR) ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इसे ‘नई शक्ति का प्रदर्शन’ बताया. लेकिन कुछ ही समय में यह ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का विषय बन गया. भारतीय रक्षा विशेषज्ञों ने इस वीडियो को “100% प्रोपेगंडा, 0% ग्राउंड रियलिटी” करार दिया.

    भारत की सतर्कता और पाकिस्तानी हताशा

    यह तथाकथित प्रदर्शन ऐसे समय में सामने आया है जब भारत की ओर से पाकिस्तान को चेतावनी दी जा चुकी है कि वह आतंकवाद का हर हाल में जवाब देगा. पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने LOC पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं, जिससे पाकिस्तान में बेचैनी और बढ़ गई है.

    पाकिस्तान की इस वीडियो रणनीति को भारत की संभावित एयर स्ट्राइक या सर्जिकल ऑपरेशन के जवाब में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश माना जा रहा है. यह उसके सैन्य संसाधनों की कमजोरी और कूटनीतिक स्तर पर अलग-थलग पड़ने की हताशा को उजागर करता है.

    ये भी पढ़ेंः बॉर्डर पर भेजा डिफेंस एसेट, LoC पर फायरिंग... अब कोई नहीं टाल सकता युद्ध? पाकिस्तान ने शुरू कर दी तैयारी