तुर्की के खलीफा की उड़ीं नींदें, भारत ने किया ऐसा वार... अब चीन-पाकिस्तान का भी सूखने लगा गला!

    तुर्की ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया. खबरों के मुताबिक, तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार और ड्रोन तक मुहैया कराए, जो भारत के खिलाफ प्रयोग किए गए.

    turkish-firm-celebi-airport-handling-company-security-permit-revoked
    एर्दोगन | Photo: ANI

    पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में हिंदू तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस जघन्य वारदात के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ सामने आने के बाद भारत ने कड़ा एक्शन लिया. "ऑपरेशन सिंदूर" नामक जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया.

    इस सैन्य कार्रवाई के बाद न सिर्फ दुश्मनों की पहचान हुई, बल्कि यह भी साफ हो गया कि कौन भारत के साथ खड़ा है और कौन आतंक के साथ. इस पूरे घटनाक्रम में तुर्की ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया. खबरों के मुताबिक, तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार और ड्रोन तक मुहैया कराए, जो भारत के खिलाफ प्रयोग किए गए.

    तुर्की की कंपनी का परमिट रद्द

    इस रवैये के चलते भारत में तुर्की को लेकर व्यापक असंतोष देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey जैसी मुहिमें तेज हो गई हैं. इसी बीच भारत सरकार ने तुर्की को एक और झटका देते हुए भारत में कार्यरत तुर्की की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी परमिट को रद्द कर दिया है.

    यह फैसला ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. गुरुवार को जारी आदेश में BCAS ने स्पष्ट किया कि सेलेबी को दी गई सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.

    सूत्रों के मुताबिक, सेलेबी के ऑपरेशनों में कई खामियां पाई गई थीं और सिविल एविएशन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह जोखिम उठाना मुनासिब नहीं था. ऐसे समय में जब तुर्की पाकिस्तान को हथियार दे रहा है, कंपनी की गतिविधियों को लेकर संदेह और गहरा गया.

    भारत में कहां-कहां सर्विस?

    सेलेबी, जो तुर्की मूल की कंपनी है, भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, कोचीन, कन्नूर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं प्रदान करती थी.

    इस कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि इसका आंशिक स्वामित्व तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेये बायरकटर के पास है, जो तुर्की की प्रमुख ड्रोन निर्माता कंपनी Baykar के संस्थापक से विवाहित हैं. यही कंपनी वो ड्रोन बनाती है जो पाकिस्तान को सप्लाई किए गए. हालांकि, सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि भारत में उनका संचालन पूरी तरह से भारतीयों द्वारा किया जाता है.

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान नहीं, यूरोप में छिड़ सकता है परमाणु युद्ध... फ्रांस कहां तैनात करेगा एटम बम? मैक्रों ने दिए संकेत