दुनिया में 'हाहाकार' मचाने वाले ट्रंप भी हुए बेहाल, जानिए साउथ कोरिया के सामने क्यों पसारना पड़ा हाथ

अमेरिका को इस स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया और तुर्की से अंडे आयात करने का फैसला लेना पड़ा है.

Trump who created havoc in the world beg in front of South Korea
डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका, इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. दरअसल, वहां बर्ड फ्लू के कारण अंडों की आपूर्ति में भारी कमी हो गई है और इसकी कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. अब अमेरिका को इस स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया और तुर्की से अंडे आयात करने का फैसला लेना पड़ा है.

अंडों की कीमतें 65 प्रतिशत तक बढ़ीं

बर्ड फ्लू ने लाखों मुर्गियों को प्रभावित किया है, जिसके कारण किसानों को उन्हें मारने के लिए मजबूर होना पड़ा है ताकि बीमारी का फैलाव रोका जा सके. इस महामारी के चलते अंडों की कीमतें पिछले साल की तुलना में 65 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं. इसके बावजूद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंडों की कीमतों को कम करने का वादा किया था.

अमेरिकी कृषि विभाग ने बताया कि जब मुर्गियों की संख्या फिर से बढ़ेगी और अंडा उत्पादन सामान्य हो जाएगा, तो अमेरिका फिर से अपने घरेलू उत्पादकों पर निर्भर होगा. फिलहाल, अमेरिका पोलैंड और लिथुआनिया जैसे देशों से अंडे आयात करने के लिए संपर्क कर रहा है. पोलैंड के पोल्ट्री संघ के अनुसार, फरवरी में अमेरिकी दूतावास ने उनसे पूछा था कि क्या पोलैंड अमेरिकी बाजार में अंडे निर्यात करना चाहता है.

क्या बर्ड फ्लू इंसानों में फैल सकता है?

इस समस्या का हल निकालने के लिए, फरवरी में अमेरिकी कृषि विभाग ने अंडे की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 1 बिलियन डॉलर की योजना शुरू की थी. इस योजना में जैव सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500 मिलियन डॉलर, टीकों के शोध और विकास के लिए 100 मिलियन डॉलर, और किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए 400 मिलियन डॉलर आवंटित किए गए हैं.

अभी भी शोधकर्ता यह जांच रहे हैं कि क्या बर्ड फ्लू से संक्रमित भोजन या पेय पदार्थों से यह वायरस इंसानों में फैल सकता है. अमेरिका में 2024 के बाद से 66 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश संक्रमित जानवरों के संपर्क से जुड़े हुए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमित मुर्गियों को मारकर फ्लू के फैलाव को रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Dream Astrology: क्या आपकी भी शादी में आ रही रुकावट? अगर मिल रहे ऐसे संकेत, तो जल्द बजेगी शहनाई!