जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि आज पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों की गोलीबारी में 2 की मौत और 10 से ज्यादा पर्यटक घायल हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से सऊदी अरब से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली. इसके बाद शाह ने तुरंत श्रीनगर रवाना होकर हाई लेवल मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया है. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं.
हिंदू नाम बताने पर मारी गोली
आपको बता दें कि जंगलों से आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचते ही इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सेना और पुलिस के जवान पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा था. हिंदू नाम बताने पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में यह पहली बार है जब आतंकियों ने सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है.
आतंकी हमले पर शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ है। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025