UPSC Topper Shakti Dubey: कभी किसी छोटे शहर की गली में बैठी एक लड़की बड़े ख्वाब बुन रही थी, और आज वही लड़की देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में टॉप करके लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। हम बात कर रहे हैं प्रयागराज की शक्ति दुबे की, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। शक्ति दुबे ने अपने तीसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है. ऐसे में हर किसी के जहन में सवाल उठ रहा है कि शक्ति दुबे कौन हैं? उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और UPSC के लिए कैसे-कैसे तैयारी की है?
2018 में शुरू की यूपीएससी की तैयारी
उनकी मां प्रेमा दुबे ने बताया कि बेटी बचपन से ही बेहद मेधावी रही है. प्रयागराज के घूरपुर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और फिर बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं. एमएससी पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और 2018 से खुद को यूपीएससी की तैयारी में पूरी तरह झोंक दिया। तैयारी के लिए वे दिल्ली गईं, लेकिन कोरोना काल के दौरान वापस प्रयागराज लौट आईं।
2023 में महज दो अंकों से चूकी थीं
2023 में महज दो अंकों से चयन से चूकने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। फिर 2024 में वह सफलता पा गई, जिसके लिए उन्होंने वर्षों तपस्या की थी। उनका वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध रहा।
पिता हैं एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार
शक्ति के पिता देवेंद्र द्विवेदी प्रयागराज में एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार के पद पर कार्यरत हैं। शक्ति का मूल निवास बलिया जिले की बैरिया तहसील के रामपुर गांव में है. एक साक्षात्कार में शक्ति ने कहा था, “मेरे लिए ये सिर्फ एक करियर विकल्प नहीं है, बल्कि ये देश सेवा का माध्यम है।” आज उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी है और पूरा प्रयागराज उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व कर रहा है।
ये भी पढ़ें: UPSC Result 2024 Topper List: यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, शक्ति दुबे और हर्षिता गोयल बने टॉपर