हिंदू नाम बताने पर मारी गोली, J&K के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला; 1 की मौत, कई घायल

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. आतंकियों की इस फायरिंग में 6 पर्यटकों के घायल होने की खबर है. घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी हमले में घायल हुए एक शख्स की मौत हो गई है.

    terrorist attack on tourists in pahalgam jammu and kashmir
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. आतंकियों की इस फायरिंग में 6 पर्यटकों के घायल होने की खबर है. घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी हमले में घायल हुए एक शख्स की मौत भी हो गई है. अस्पताल में भर्ती घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का नाम पूछा हिंदू नाम बताए जाने पर गोली मारी गई. 

    सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2-3 आतंकी ढेर

    वहीं सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2-3 आतंकवादी ढेर हुए हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में यह पहली बार है जब आतंकियों ने सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है. 

    गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद मची अफरा-तफरी

    आपको बता दें कि जंगलों से आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचते ही इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सेना और पुलिस के जवान पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं. 

    अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी हमला

    यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल होते हैं और इस बार 3 जुलाई से यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में पर्यटकों पर हुआ यह हमला सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करता है.