Trump on China Tarrif on america: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध अब और गहरा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी दी है, और अब इस टैरिफ वॉर में नए मोड़ आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर चीन ने अपनी हालिया 34 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी को 8 अप्रैल 2025 तक वापस नहीं लिया, तो अमेरिका चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा देगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि चीन ने सहयोग नहीं किया, तो यह नया टैरिफ 9 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा.
ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, "कल, चीन ने 34% का नया टैरिफ लगाया. यह पहले से ही लगे हुए भारी टैक्स, गैर-नकद शुल्क और कंपनियों को दी जा रही गैरकानूनी सब्सिडी के अलावा है." ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका यह कदम चीन के द्वारा किए गए व्यापारिक दुरुपयोग का जवाब था.
अमेरिका का कड़ा रुख
ट्रंप ने चेतावनी दी, "अगर चीन 8 अप्रैल तक 34% के टैरिफ को वापस नहीं लेता, तो 9 अप्रैल से अमेरिका चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. इसके बाद, चीन से होने वाली किसी भी बैठक की बातचीत भी तुरंत खत्म कर दी जाएगी."
भारत पर भी टैक्स लगाने की घोषणा
ट्रंप ने 5 अप्रैल को भारत और दूसरे देशों से आने वाले सामान पर टैक्स लगाने का एलान भी किया. इसके तहत भारत से आने वाले सामान पर 26% टैक्स लगेगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन से आने वाले सामान पर 34% टैक्स लगाया गया है.
चीन की प्रतिक्रिया
चीन ने ट्रंप के कदम का जवाब दिया और कहा कि 10 अप्रैल से वह अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 34% का अतिरिक्त टैक्स लगाएगा. इसके साथ ही, चीन ने 4 अप्रैल से कुछ खास धातुओं जैसे समेरियम, गैडोलिनियम, टरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेशियम, स्कैंडियम और इट्रियम के निर्यात पर रोक लगा दी है. ये धातुएं तकनीकी सामान बनाने में उपयोग होती हैं. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध अब और तीव्र हो गया है, और दोनों देशों के बीच टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर कड़ी चेतावनियाँ दी जा रही हैं. यह वैश्विक व्यापार पर भी बड़ा असर डाल सकता है.