जेडी वेंस को गले से लगाया, बच्चे का हाथ पकड़े आए नजर... US उपराष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक की खास बातें

    प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और बताया कि वे इस साल के अंत में ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

    JD Vance PM Modi meeting with US Vice President
    पीएम मोदी | Photo: X/Narendra Modi

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सोमवार सुबह उनका विमान जब दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, तो उनका सैन्य सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की.

    Pm Narendra Modi Us Vice President Jd Vance Meeting

    यात्रा के पहले दिन की सबसे अहम मुलाकात रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच, जो शाम को प्रधानमंत्री आवास पर हुई. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) में प्रगति की सराहना की और ऊर्जा, रक्षा तथा तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

    Image

    ट्रंप की यात्रा का इंतजार

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और बताया कि वे इस साल के अंत में ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

    Image

    उल्लेखनीय है कि जेडी वेंस, जो अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और परिवार के साथ आए हैं, पिछले 12 वर्षों में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर आयात शुल्क लगाने के अपने फैसले को अस्थायी रूप से स्थगित किया है.

    Image

    रात्रिभोज का भी आयोजन

    वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, जिसमें टैरिफ, ट्रेड बैलेंस और मार्केट एक्सेस जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने भारत दौरे में इस मुद्दे पर भारतीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की थी.

    वेंस का यह दौरा केवल रणनीतिक पहलुओं तक सीमित नहीं है. वे अपने परिवार के साथ जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेंगे, जिससे यह दौरा सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी बन रहा है.

    पीएम मोदी ने वेंस, उनकी पत्नी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया है. अमेरिका चाहता है कि भारत तेल, गैस और रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाए ताकि भारत के पक्ष में चल रहे लगभग 45 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को संतुलित किया जा सके.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 22 April 2025 : चंद्रमा आज श्रवण उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र से संचार करेंगे, जानिए किसे फायदा-किसे नुकसान