मध्य पूर्व में तनाव लगातार गहराता जा रहा है और इसी बीच सीजफायर को लेकर एक बार फिर भ्रम की स्थिति बन गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बन चुकी है, लेकिन ईरान ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया है.
ईरानी विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, "ईरान और इजरायल के बीच एक ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ है. दोनों देश अब युद्ध रोकने को तैयार हैं. छह घंटे के भीतर सीजफायर लागू होगा और 24 घंटे के भीतर संघर्ष पूरी तरह खत्म हो जाएगा."
लेकिन ट्रंप के इस दावे पर ईरानी विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि अब तक किसी तरह का सीजफायर समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “ईरान पहले ही यह साफ कर चुका है कि इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की है, न कि हमने. हम पर थोपे गए युद्ध के जवाब में हमने कार्रवाई की है.”
ईरान किसी भी तरह के तत्काल युद्धविराम के पक्ष में नहीं
अरागची ने यह भी कहा कि अगर इजरायल ईरानी नागरिकों के खिलाफ अपनी ‘अवैध आक्रामकता’ को सुबह 4 बजे तक रोक देता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई को रोकने पर विचार कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा.
इन बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल ईरान किसी भी तरह के तत्काल युद्धविराम के पक्ष में नहीं है. ट्रंप का बयान या तो जल्दबाजी में दिया गया था या फिर राजनयिक स्तर पर किसी गलतफहमी का नतीजा है.
ये भी पढ़ेंः F-35, J35A सब हो जाएंगे फेल, आसमान में गरजेगा भारत का ये 'ब्रह्मास्त्र'; खौफ से कांप उठेंगे दुश्मन देश