'हिम्मत है तो दिन में हमला करते', दुम दबाकर भाग उठे थे पाकिस्तान के 'बयानवीर', अब फिर बिलबिलाने लगे बिलावल

    पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो, एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. भारत की सैन्य कार्रवाई और सिंधु नदी पर पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करने के फैसले ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया है.

    Pakistan Bilawal on india operation sindoor
    बिलावल भुट्टो | Photo: ANI

    इस्लामाबादः भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. इस सैन्य कार्रवाई ने जहां सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दिखाया, वहीं पाकिस्तान के सियासी गलियारों में इसका असर बिलावल भुट्टो जरदारी जैसे नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं के रूप में नजर आने लगा.

    पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो, एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. भारत की सैन्य कार्रवाई और सिंधु नदी पर पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करने के फैसले ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया है. उनके हालिया बयानों में बौखलाहट साफ नज़र आ रही है.

    "अगर हिम्मत है तो दिन में युद्ध का ऐलान करो" - भुट्टो का आरोप

    भारत द्वारा रात के अंधेरे में की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर बिलावल भुट्टो ने इसे 'कायरता' करार दिया. उन्होंने कहा, "अगर भारत में हिम्मत होती, तो दिन के उजाले में आकर युद्ध का ऐलान करता. चोर रात में वार करते हैं, बहादुर नहीं." हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो यह बयान रणनीतिक रूप से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की ताकत और समय-प्रबंधन को समझने में नाकामी दर्शाता है.

    ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार

    भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया, जिसमें कई शीर्ष कमांडर भी शामिल थे. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष टूरिस्टों की जान चली गई थी. भारत ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद को पालने और प्रायोजित करने की कीमत चुकानी ही होगी.

    पाकिस्तानी प्रतिक्रिया

    ऑपरेशन के बाद बिलावल भुट्टो ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत को 'जवाब' दे दिया है और पांच भारतीय विमान मार गिराए हैं. हालांकि, भारत ने इन दावों को झूठा और निराधार बताया और सबूतों के साथ जवाब देते हुए पाकिस्तान की जवाबी कोशिशों को पूरी तरह नाकाम कर दिया. भुट्टो ने कहा, "हम हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, जहां भी मौका मिलेगा, जवाब देंगे." लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने उनकी हर 'कोशिश' को हवा में ही विफल कर दिया.

    सिंधु नदी को लेकर भी गरजे बिलावल

    भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लेकर उठाए गए कदमों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है. भारत ने पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे पाकिस्तान की कृषि और जल स्रोतों पर असर पड़ सकता है. इस पर भुट्टो ने भड़काऊ भाषा में कहा, "या तो सिंधु में पानी बहेगा, या भारतीयों का खून." यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक गैर-जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 'पानी में आग' लगाएगा तालिबान, काबुल-कुनार नदी से पाक में 'सूखा' लाएगा अफगानिस्तान