Tejashwi Yadav Became Father: बिहार की सियासत में हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक सुखद खबर सामने आई है. जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों में आरजेडी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के घर एक नई खुशखबरी ने पूरे परिवार को खुशी से भर दिया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. इस बार उनके घर बेटे ने जन्म लिया है.
तेजस्वी यादव ने इस खुशी के मौके पर अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, "आख़िरकार इंतजार खत्म हुआ. घर में नन्हे मेहमान के आगमन से बेहद खुश हूं. जय हनुमान." इस पोस्ट के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. एक दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी कोलकाता पहुंचे थे, जहां तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव भर्ती थीं. तेजस्वी पहले से ही वहां मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2023 में तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने थे, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया था. इस बार बेटे के आगमन से लालू परिवार में दोहरी खुशी का माहौल है.
पारिवारिक तनाव के बीच आई राहत की खबर
हाल के दिनों में लालू परिवार राजनीतिक से ज्यादा पारिवारिक कारणों से चर्चा में रहा है. तेज प्रताप यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी थी, जिसमें उन्होंने अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर सवाल खड़े किए थे. बाद में उन्होंने पोस्ट को गलत बताया, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था. इसी विवाद के चलते लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना लेने का निर्देश दिया. ऐसे समय में तेजस्वी यादव के घर बेटे का जन्म परिवार के लिए एक राहत और खुशी का संदेश लेकर आया है. हालांकि अभी तक तेज प्रताप यादव की ओर से इस पारिवारिक खुशी पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
एक नजर तेजस्वी-राजश्री की शादी पर
तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर 2021 को राजश्री यादव से शादी की थी. शादी के दो साल बाद अब उनके परिवार में दो छोटे बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं. यह खबर लालू परिवार और उनके समर्थकों के लिए सुकून भरी है, जो हाल के राजनीतिक और पारिवारिक तनावों के बीच आई है.
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी और वो.. ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, तेजप्रताप के मामले में खुलेंगे कई राज