पति-पत्नी और वो.. ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, तेजप्रताप के मामले में खुलेंगे कई राज

    तेज प्रताप यादव ने इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह तस्वीर ए.आई. से बनाई गई थी. उन्होंने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वह इस तरह की अफवाहों से दूर रहना चाहते हैं.

    tej pratap yadav girlfriend 12 year relationship with anushka yadav lalu family
    Image Source: Social Media

    बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव के व्यक्तिगत जीवन को लेकर हलचल मच गई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच के रिश्ते का दावा किया गया. इस तस्वीर के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

    तेज प्रताप यादव का बयान और परिवार की प्रतिक्रिया

    तेज प्रताप यादव ने इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह तस्वीर ए.आई. से बनाई गई थी. उन्होंने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वह इस तरह की अफवाहों से दूर रहना चाहते हैं. वहीं, उनके परिवार ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है, जबकि उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने कहा कि परिवार की प्रतिष्ठा को बनाए रखना आवश्यक है.

    अनुष्का और तेज प्रताप यादव के रिश्ते की पृष्ठभूमि

    अनुष्का यादव बिहार के पटना की रहने वाली हैं और तेज प्रताप यादव के एक खास दोस्त की बहन हैं. उनके भाई आकाश यादव पहले आरजेडी में थे और छात्र राजद के अध्यक्ष भी बने थे. हालांकि, बाद में वह पार्टी से बाहर हो गए. अनुष्का यादव के पिता मनोज यादव हैं, जो पटना में रहते हैं.

    ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया और तलाक का मामला

    तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी, तो उनकी शादी क्यों कराई गई? उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मारा गया और अब उनका क्या होगा? वह इस मामले में कोर्ट में बात करेंगी. 

    तेजप्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को इस मसले पर पीसी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब कुछ सबके सामने जाहिर है. मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं. चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं. मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है. अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था. उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे. बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है. इन्होंने मेरे लिया क्या किया? हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे.

    मामा ने तेजस्वी पर लगाया आरोप

    तेजप्रताप के मामले में मामा सुभाष यादव ने कहा कि आखिर यह कार्रवाई हुई तो क्यों हुई? क्योंकि तेजस्वी यादव चाहते थे कि उनकी छवि पर कोई नुकसान न पहुंचे और राजनीति में उनको किसी तरह का नुकसान ना हो, उनके लिए सत्ता पहले है भाई का कोई मतलब नहीं. एक पिता या एक मां क्यों चाहेंगे कि उसका बेटा परिवार से बेदखल हो जाए, यह सब तेजस्वी की वजह से हुआ है. 

    उन्होंने कहा कि लालू परिवार को ऐसा नहीं है अभी पता चला. पिछले कई सालों से पता था फिर भी उन्होंने जबरन तेज प्रताप की शादी करवाई. सुभाष यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने यह जो कार्रवाई की है यह चुनाव को देखते हुए की है, उनके सिर्फ कह देने से कोई परिवार से अलग नहीं हो जाता. सुभाष यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने ऐश्वर्या के साथ भी धोखा किया और उस लड़की के साथ भी. 

    BJP कर रही RJD को घेरने की तैयारी

    राजनीतिक पटल पर भी इस विवाद का बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. बिहार के बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने इस मामले को लालू यादव परिवार की काली छवि और महिलाओं के साथ हुए अपराधों से जोड़ा है. उनका कहना है कि बिहार की महिलाएं इस सबको बर्दाश्त नहीं करेंगी और आगामी चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा. बीजेपी फिलहाल इस पूरे मामले को “देखो और समझो” की नीति से देख रही है, लेकिन जब भी इस लड़ाई का रंग जनता के सामने आएगा, वह अपनी रणनीति को धार देगी.

    राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप की छवि गंभीर नहीं मानी जाती, लेकिन उनके जरिए बीजेपी लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं पार्टी यह भी कहती है कि अगर परिवार के मुखिया अपने घर का विवाद संभाल नहीं पा रहे, तो बिहार जैसे बड़े जिम्मेदारी को कैसे निभाएंगे.

    ये भी पढ़ें: 'ये सब तेजस्वी की वजह से हुआ..', मामा सुभाष यादव ने तेजप्रताप के मामले में किया बड़ा खुलासा