नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता राजनीतिक और सीमा विवाद अब खेल जगत को भी प्रभावित करने लगा है. क्रिकेट के मैदान, जो कभी दोनों देशों के रिश्तों को सहज बनाने का माध्यम माने जाते थे, अब एक बार फिर तनाव का शिकार हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संकेत दिए हैं कि वह एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगा. वजह? टूर्नामेंट का संचालन पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा होना. BCCI के सूत्रों ने बताया कि भारत ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकता, जिसे किसी पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था आयोजित कर रही हो.
सूत्र ने कहा, "यह केवल क्रिकेट का मामला नहीं है, यह देश की भावनाओं से जुड़ा विषय है. हमने ACC को अपने निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है और केंद्र सरकार के संपर्क में हैं."
एशिया कप की मेज़बानी भारत के पास, लेकिन असमंजस कायम
इस साल सितंबर में एशिया कप भारत में होना है, लेकिन अगर BCCI टूर्नामेंट से हटता है, तो पूरी प्रतियोगिता खतरे में पड़ सकती है. भारत जैसे बड़े बाजार की गैरमौजूदगी में ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भी पीछे हट सकती हैं, जिससे टूर्नामेंट की व्यावसायिक viability पर असर पड़ेगा.
महिला एशिया कप से पहले ही हट चुका है भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से पहले ही मौखिक रूप से अपना नाम वापस ले लिया है.
पहले भी हो चुका है हाईब्रिड मॉडल का प्रयोग
2023 में एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इनकार कर दिया था. इसके चलते टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया, जिसमें भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुए और फाइनल भी वहीं खेला गया. भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी भी हाईब्रिड मॉडल पर
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी ऐसे ही मॉडल पर खेली गई थी. भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और उसके सारे मुकाबले दुबई में हुए.
2008 के बाद भारत नहीं गया पाकिस्तान
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उसी साल मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी. तब से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है. दोनों टीमें केवल ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं, वो भी न्यूट्रल वेन्यू पर.
पाकिस्तान का आखिरी भारत दौरा
पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार 2012-13 में भारत का दौरा किया था. उस दौरान तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले गए थे. वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी.
पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हमला भी बना वजह
2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले ने क्रिकेट को लेकर सुरक्षा चिंताओं को और गहरा कर दिया. यही वजह है कि भारत समेत कई देश पाकिस्तान में खेलने से कतराते हैं.