सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

    आईपीएल की चमक-धमक में अगर कोई बल्लेबाज़ अपनी निरंतरता और क्लास से फैंस का दिल जीत रहा है, तो वो हैं सूर्यकुमार यादव.आक्रामकता और आत्मविश्वास से भरपूर सूर्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद सिपाही हैं. 2025 के सीजन में उनके बल्ले से निकली रनों की बारिश ने न सिर्फ टीम को मजबूती दी, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी उनके नाम कर दिए.

    Suryakumar Yadav broke Sachin Tendulkars 14-year-old record in IPL
    Image Source: ANI

    आईपीएल की चमक-धमक में अगर कोई बल्लेबाज़ अपनी निरंतरता और क्लास से फैंस का दिल जीत रहा है, तो वो हैं सूर्यकुमार यादव.आक्रामकता और आत्मविश्वास से भरपूर सूर्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद सिपाही हैं. 2025 के सीजन में उनके बल्ले से निकली रनों की बारिश ने न सिर्फ टीम को मजबूती दी, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी उनके नाम कर दिए.

    सूर्यकुमार ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

    हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने 24 गेंदों पर 35 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच शानदार चौके भी लगाए. इस पारी ने उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर से आगे पहुंचा दिया. जहां सचिन ने 78 मैचों में 2334 रन बनाए थे, वहीं सूर्या अब इस आंकड़े को पार कर चुके हैं और फ्रेंचाइज़ी के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है.

    तीसरी बार 500 रन का कारनामा

    2025 के सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 12 मैचों में 510 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए और उनका स्ट्राइक रेट 145.83 रहा, जो उनकी अटैकिंग शैली का प्रमाण है. यही नहीं, सूर्या ने तीसरी बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले वो ये कमाल 2018 (512 रन) और 2023 (605 रन) में कर चुके हैं. ये कारनामा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 2023 का सीजन खास तौर पर यादगार रहा, जब उन्होंने अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी भी ठोकी थी और उनका स्ट्राइक रेट उस सीजन में 181.13 रहा था. 

    मुंबई के मैच विनर है SKY

    सूर्यकुमार यादव न सिर्फ आंकड़ों में आगे हैं, बल्कि मैदान पर उनकी मौजूदगी टीम को आत्मविश्वास देती है. मुश्किल हालातों में रन बनाने की उनकी काबिलियत उन्हें बाकियों से अलग बनाती है. मुंबई इंडियंस के लिए वो अब सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक 'मैच विनिंग मशीन' बन चुके हैं.

    ये भी पढ़ें: IPL के 6 सबसे महंगे अंपायर, एक मैच के लिए लेते हैं इतने लाख रुपये