IPL के 6 सबसे महंगे अंपायर, एक मैच के लिए लेते हैं इतने लाख रुपये

    आईपीएल में हर साल 70 से अधिक मुकाबले खेले जाते हैं और हर एक मैच में दो अंपायर, एक थर्ड अंपायर और एक मैच रेफरी की जरूरत होती है. इनकी फीस और सैलरी भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी खिलाड़ियों की बोली होती है.

    6 most expensive umpires of IPL
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    जब बात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की होती है, तो ज़हन में बड़े-बड़े नाम, छक्के-चौके और करोड़ों की बोली लगने वाले खिलाड़ी ही सबसे पहले आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस रोमांचक लीग को सफल बनाने में जो लोग मैदान पर फैसले लेते हैं, यानी अंपायर, उन्हें इसके बदले कितना मेहनताना मिलता है? दर्शकों की नजरें खिलाड़ियों पर होती हैं, लेकिन खेल को निष्पक्ष और नियमों के अनुसार संचालित करने में अंपायरों और मैच अधिकारियों की भूमिका सबसे अहम होती है.

    आईपीएल में हर साल 70 से अधिक मुकाबले खेले जाते हैं और हर एक मैच में दो अंपायर, एक थर्ड अंपायर और एक मैच रेफरी की जरूरत होती है. इनकी फीस और सैलरी भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी खिलाड़ियों की बोली होती है.

    अंपायर को हर मैच के लिए कितनी फीस मिलती है?

    क्रिकेट पांडा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में अंपायर को एक मैच के लिए लगभग 1 लाख 98 हजार रुपये की फीस मिलती है. वहीं, थर्ड अंपायर की फीस थोड़ी ज्यादा होती है, जो 2 लाख रुपये प्रति मैच तक जाती है.

    पूरे सीजन में कितनी कमाई करते हैं अंपायर?

    आईपीएल में 74 लीग मैच के अलावा क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल जैसे कुल मिलाकर 10 प्लेऑफ मैच होते हैं. अगर कोई अंपायर 10-12 मैचों में अंपायरिंग करता है, तो वह सीजन भर में करीब 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा की कमाई कर सकता है.

    सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों में अंपायरिंग किसने की?

    आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अनिल चौधरी के नाम है, जिन्होंने अब तक 121 मैच अंपायर किए हैं. उनके बाद नितिन मेनन का नंबर आता है, जिन्होंने 94 मैच में अंपायरिंग की है.

    ये भी पढ़ें: कौन हैं इंडियन आइडल के स्टार पराशर जोशी, जो अब IPL में बन गए अंपायर?