ना राज, ना राजा... सोनम की मोहब्बत तो कोई और ही? पति की हत्या के लिए इस्तेमाल किए कई मोहरे

    इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने जिस मोड़ पर आकर सबको दहला दिया है, वो इतना खौफनाक है कि पुलिस भी अब तक शक की परतों को धीरे-धीरे खोल रही है.

    Sonam had Many pawns to murder her husband
    Image Source: Social Media/Freepik

    इंदौरः शायद आपने मोहब्बत के लिए मरने की कहानियां सुनी होंगी, लेकिन मेघालय की इस कहानी में मोहब्बत किसी को जिंदा नहीं छोड़ती. इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने जिस मोड़ पर आकर सबको दहला दिया है, वो इतना खौफनाक है कि पुलिस भी अब तक शक की परतों को धीरे-धीरे खोल रही है.

    जहां पहले यह हत्या एक प्रेमी जोड़े की साजिश लग रही थी, अब हर दिन कोई नई परत उघड़ती है. और अब शक की सुई तीसरे शख्स पर जाकर टिक गई है – एक ऐसा चेहरा जो अभी पर्दे के पीछे छिपा है.

    प्यार, धोखा और हत्या – कौन किसका मोहरा था?

    पुलिस जांच में जो सामने आया है, वो दिल दहलाने वाला है. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी. इसके लिए उसने न सिर्फ राज कुशवाह नामक युवक को प्यार का झांसा दिया, बल्कि तीन और आरोपियों को पैसों का लालच देकर मौत के इस नाटक का हिस्सा बना डाला.

    लेकिन मोड़ तब आया जब राज और सोनम एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाने लगे. राज कहता है – “मैं तो सिर्फ इस्तेमाल हुआ, असली रचयिता सोनम है.” वहीं सोनम कहती है – “राज ने मुझे मजबूर किया.” लेकिन पुलिस को लग रहा है कि ये लड़ाई असलियत से भटकाने की चाल है.

    राज सिर्फ प्यादा था, असली खेल कहीं और था

    पुलिस को अब यह शक और भी गहरा हो चला है कि राज तो बस एक मोहरा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम ही इस पूरे खौफनाक प्लान की रचयिता थी. उसने राज को अपने प्यार में फंसाया और बाकियों को पैसों का लालच दिया. लेकिन अब लगता है कि उसकी नजरें किसी तीसरे शख्स पर टिकी थीं, जिससे वह राजा की मौत के बाद भागने की तैयारी में थी.

    इस तीसरे शख्स की पहचान अब भी पुलिस के लिए एक रहस्य है – एक परछाई, जो पूरे केस को एक नए रंग में रंग सकती है.

    भाई-बहन या धोखे का जाल?

    सोनम के भाई गोविंद का दावा है कि सोनम और राज के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि राज पिछले तीन साल से सोनम को “दीदी” कहता था और राखी भी बंधवाता था. तो फिर सवाल उठता है — अगर सोनम और राज के बीच कोई प्रेम नहीं था, तो फिर सोनम ने राजा की हत्या क्यों की? किसके लिए की? क्या वो तीसरा शख्स सोनम की असल मंज़िल था?

    सच्चाई तक पहुंचने की तैयारी

    अब शिलॉन्ग पुलिस इस केस को और गहराई से जांचने के लिए सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर जाएगी और क्राइम सीन रीक्रिएट कराएगी. यह स्टेप बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे हत्याकांड की असल रूपरेखा सामने आ सकती है.

    साथ ही पुलिस की योजना है कि आरोपियों को इंदौर लाया जाए और यह पता लगाया जाए कि सोनम वहां किन-किन लोगों से मिली थी, किसके संपर्क में रही थी, और क्या उसका कोई और राजदार था.

    जेल में जब सच बाहर आया

    जब सोनम को जेल में राज से वीडियो कॉल पर मिलवाया गया, तो वो टूट गई. कुछ मिनटों तक बस राज को देखती रही, फिर आंखों से आंसू गिरने लगे. यहीं से सच की दरार खुली और सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन गुनाह कबूल करने से जवाब नहीं मिलते, सवाल और बढ़ जाते हैं — क्या राज वाकई मोहरा था? क्या सोनम सिर्फ लालच या मोहब्बत में अंधी थी, या वह अपने किसी और ख्वाब के लिए राजा को मिटा रही थी?

    यह मामला अब एक साधारण मर्डर मिस्ट्री नहीं रहा. यह एक ऐसी साइको-इमोशनल थ्रिलर बन चुका है, जहां हर किरदार संदिग्ध है, और हर सच के पीछे एक और झूठ छिपा है. सोनम ने क्यों और किसके लिए पति की बलि दी — यह जानना अभी बाकी है.

    ये भी पढ़ेंः दो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे तो थाने पहुंच गई पत्नी, बोली- पति के कहने पर बर्तन धोने गई तो...