दो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे तो थाने पहुंच गई पत्नी, बोली- पति के कहने पर बर्तन धोने गई तो...

    उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक ऐसा ही अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पुलिस अधिकारियों को भी सोच में डाल दिया.

    Hapur Instagram followers went down wife went to police station
    AI Image | Photo: Freepik

    हापुड़ः नई दुनिया, नए झगड़े... अब रिश्तों की परिभाषा सिर्फ समझ और सहनशीलता नहीं रही. डिजिटल दौर में अब एक ‘रील’ रिश्तों में भूचाल ला सकती है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक ऐसा ही अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पुलिस अधिकारियों को भी सोच में डाल दिया. यह कोई आम दांपत्य विवाद नहीं था, बल्कि एक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होने पर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. कारण? पत्नी को रील बनाने के समय बर्तन धोने पड़ गए.

    बर्तन, रील और फॉलोअर्स

    गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र निवासी विजेंद्र कुमार की शादी हापुड़ जिले की प्रीति से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच रील बनाम रोटी का संग्राम शुरू हो गया. विजेंद्र का कहना है कि प्रीति दिनभर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने में व्यस्त रहती हैं और घर के किसी काम में हाथ नहीं बंटातीं. यदि कभी फॉलोअर्स घट जाते हैं, तो पूरा घर उसकी झल्लाहट का शिकार बन जाता है.

    जब बर्तन बने रील्स के दुश्मन

    हाल ही में प्रीति ने हापुड़ के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पति के कहने पर उसे बर्तन धोने पड़े, जिससे वह समय पर रील नहीं बना पाई और नतीजा – दो फॉलोअर्स कम हो गए. उनकी शिकायत स्पष्ट थी – “अगर मैं बर्तन न धोती, तो समय पर वीडियो बना लेती. दो फॉलोअर्स चले गए, यह मेरे करियर के लिए झटका है.”

    पुलिस भी रह गई हैरान

    थाने में जब यह तहरीर आई तो महिला थाना प्रभारी अरुणा राय को पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन शिकायत पूरी तरह से गंभीर थी. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया और करीब चार घंटे तक समझाइश और काउंसलिंग चली. प्रीति ने साफ कहा कि इंस्टाग्राम उसके लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक “प्रोफेशनल आइडेंटिटी” है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बर्तन धोने जैसी जिम्मेदारियां निभानी हों तो “डिजिटल गोल्स” पूरे नहीं हो सकते.

    दो रील्स रोज़ और बिना रोक-टोक

    लंबे संवाद के बाद आखिरकार थाने में समझौता हो गया. प्रीति ने कहा कि वह रोजाना दो वीडियो बनाएंगी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगी. वहीं विजेंद्र ने वादा किया कि वह उनकी डिजिटल यात्रा में कोई रुकावट नहीं बनाएंगे.

    ये भी पढ़ेंः प्रशांत महासागर में अमेरिका की गर्दन पर ड्रैगन की दहाड़, चीन के दो विमानवाहक पोतों की चाल से कांपा जापान