IND vs SA: बीच बैटिंग से क्यों छोड़कर चले गए शुभमन गिल? सामने आया ये बड़ा कारण

    Shubman Gill Health Concern: कोलकाता में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत तो आत्मविश्वास के साथ की थी, लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर टिक नहीं सकी.

    Shubman Gill Health Concern due to discomfortness in neck left
    Image Source: Social Media

    Shubman Gill Health Concern: कोलकाता में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत तो आत्मविश्वास के साथ की थी, लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर टिक नहीं सकी. मैच के शुरुआती ओवरों में ही गिल को ऐसी दिक्कत महसूस हुई कि उन्हें बल्लेबाजी बीच में छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा. इस अनचाहे घटनाक्रम ने भारतीय कैंप की टेंशन और भी बढ़ा दी है, क्योंकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि गिल दोबारा मैदान पर लौट पाएंगे या नहीं.

    शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर की तीसरी गेंद को शानदार तरीके से बाउंड्री तक पहुंचाया. लेकिन जैसे ही उन्होंने यह शॉट लगाया, उन्होंने अपनी गर्दन की ओर हाथ ले जाकर असहजता जाहिर की. कुछ ही सेकंड में साफ हो गया कि मामला गंभीर है और वो बिना समय गंवाए मैदान छोड़कर बाहर चले गए. बल्लेबाजी रोकने का यह फैसला गिल ने नहीं, बल्कि उनकी स्थिति देखने के बाद टीम फीजियो ने लिया.

    फीजियो की जांच के बाद गिल को मैदान से बाहर भेजा गया

    जैसे ही कप्तान को परेशानी हुई, टीम के फीजियो मैदान पर पहुंचे और उनकी स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि गर्दन में खिंचाव या किसी प्रकार की मांसपेशीय समस्या है, जिसके चलते तुरंत आराम की जरूरत है. मैदान से बाहर जाते समय गिल की चाल और चेहरे के भाव यह बताते थे कि दर्द मामूली नहीं था. इस वजह से टीम मैनेजमेंट भी अब इस बात को लेकर सतर्क हो गया है कि आगे की पारी में उन्हें कितना जोखिम लेना चाहिए.

    अब आगे क्या? कितनी गंभीर है शुभमन की समस्या

    जब शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे, तब वो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे थे. उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका असली पता BCCI की मेडिकल टीम की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा. अभी वह मेडिकल सुपरविजन में हैं और टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि स्थिति चिंताजनक ना हो. भारत की बल्लेबाजी में उनकी भूमिका बेहद अहम है और मैच के अगले चरणों में उनका खेलना टीम के लिए निर्णायक हो सकता है.

    भारत की स्थिति और गिल की वापसी की उम्मीद

    जब गिल मैदान छोड़कर गए, तब भारतीय टीम ने 79 रन पर बिना किसी बड़ी परेशानी के पारी आगे बढ़ाई थी. इससे पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 159 रन पर समेट दिया था. अब सारी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शुभमन गिल कब तक फिट होते हैं और क्या वह इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी कर पाएंगे. भारतीय टीम को उनसे वैसी ही दमदार पारी की उम्मीद है जैसी वो मुश्किल समय में अक्सर खेलते आए हैं.

    यह भी पढ़ें: बौना तो है ये... घमंडी हो गया है, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की इस हरकत का VIDEO वायरल