बौना तो है ये... घमंडी हो गया है, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की इस हरकत का VIDEO वायरल

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह आमतौर पर अपने शांत स्वभाव और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन उनके एक कमेंट ने नई बहस छेड़ दी है.

    Jaspreet Bumrah Used Foul Language for Temba Bavuma
    Image Source: Social Media

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह आमतौर पर अपने शांत स्वभाव और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन उनके एक कमेंट ने नई बहस छेड़ दी है. मैच के बीच बुमराह और ऋषभ पंत की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा के लिए ऐसा शब्द इस्तेमाल किया जो अब विवाद का कारण बन गया है.

    पहले दिन की गेंदबाजी में बेहतरीन लय में दिख रहे बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनर—एडन मार्करम और रायन रिकल्टन—को जल्दी आउट कर दिया. इसी दौरान जब बावुमा के खिलाफ उनकी LBW अपील खारिज हुई, तो भारतीय टीम के सामने DRS लेने का विकल्प था. DRS को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात करते हुए बुमराह ने बावुमा की हाइट को लेकर टिप्पणी की. वीडियो में बुमराह कहते सुने गए  "बौना है ये…" जिस पर पंत ने जवाब दिया"बौना तो है, लेकिन यहाँ पर…" बुमराह ने दोबारा वही शब्द दोहराया. हालांकि अंत में पंत ने सुझाव दिया कि गेंद शायद लेग स्टंप से बाहर जा रही होगी, और रिप्ले में यही सच निकला गेंद स्टंप्स के ऊपर से गुजर रही थी.

    बावुमा फिर भी नहीं टिक पाए

    हालांकि DRS नहीं लेने के बाद भी भारतीय टीम को नुकसान नहीं उठाना पड़ा. कप्तान बावुमा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और कुलदीप यादव की गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी पहली पारी सिर्फ 159 रन पर सिमट गई, जो भारत के लिए शानदार शुरुआत साबित हुई.

    फैंस ने क्यों जताया गुस्सा?

    मैच के बाद सोशल मीडिया पर बुमराह का यह वीडियो आग की तरह फैल गया. कई फैन्स ने इसे अनुचित और असंवेदनशील करार दिया. कुछ यूज़र्स ने लिख बुमराह को इस तरह की भाषा के लिए सजा मिलनी चाहिए. बुमराह अब घमंडी होते जा रहे हैं. यह भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर गलत संदेश देता है. हालाँकि कुछ फैंस ने इसे सिर्फ मज़ाक में कही गई बात मानकर गंभीरता से न लेने की सलाह भी दी.

    विवाद के बावजूद बुमराह की गेंदबाजी की सराहना

    भले ही कमेंट ने विवाद खड़ा किया हो, लेकिन मैच में बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ हर तरफ हो रही है. उन्होंने शुरुआती झटके देकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और अपनी लय और नियंत्रण से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया.

    यह भी पढ़ें: क्या टीम इंड‍िया वैभव सूर्यवंशी को जल्द देगी मौका? 42 गेंदों में 144 रन से मचा दिया धमाल