शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया; सांस लेने में हो रही तकलीफ

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है.

Shibu Soren health deteriorated taken to Delhi by special plane
शिबू सोरेन | Photo: ANI

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सोमवार दोपहर को शिबू सोरेन को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने शिबू सोरेन का इलाज करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाए. इसके बाद शिबू सोरेन को एक स्पेशल एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, जहां उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी है, जो उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

पहले भी बिगड़ चुकी है तबीयत

शिबू सोरेन का स्वास्थ्य पहले भी एक बार चिंता का विषय बन चुका है. 2023 में, जब वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने दिल्ली गए थे, तब उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय भी हेमंत सोरेन उनके साथ थे.

शिबू सोरेन का राजनीतिक करियर

शिबू सोरेन झारखंड के एक प्रमुख राजनीतिक नेता हैं और उनका राजनीतिक करियर कई दशकों से चल रहा है. वे यूपीए सरकार में कोयला मंत्री भी रहे, लेकिन चिरुडीह हत्याकांड में उनका नाम आने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. शिबू सोरेन की राजनीति में एंट्री उनके पिता शोभराम सोरेन की हत्या के बाद हुई थी. हालांकि, 1977 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने 1980 में जीत हासिल की. इसके बाद 1986, 1989, 1991 और 1996 में भी लोकसभा चुनाव जीते. वे 2004 में भी दुमका से सांसद बने और झारखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. अब उनके बेटे हेमंत सोरेन इस पद पर हैं.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका को तबाह कर सकती हैं चीन की अपग्रेडेड पनडुब्बियां! क्या ड्रैगन से डोनाल्ड ट्रंप को डरना चाहिए?