क्या बिग-बॉस में फिर एंट्री करेंगी शहनाज गिल? वाइल्ड कार्ड एंट्री में गूंज रहा उनका नाम

    ‘बिग बॉस 19’ के चाहने वालों के बीच इन दिनों एक ही सवाल घूम रहा है – आखिर इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन होगा? पहले खबरें आईं कि तान्या मित्तल के बॉयफ्रेंड बलराज शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं.

    Shehnaz Gill Wild Card Entery in big boss season 19
    Image Source: Social Media

    ‘बिग बॉस 19’ के चाहने वालों के बीच इन दिनों एक ही सवाल घूम रहा है – आखिर इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन होगा? पहले खबरें आईं कि तान्या मित्तल के बॉयफ्रेंड बलराज शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं. फिर अचानक शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा का नाम चर्चा में आ गया. लेकिन अब एक नए प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है.

    इस प्रोमो वीडियो में एक ऐसा चेहरा नजर आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया – और वो थीं शहनाज़ गिल. शो के होस्ट सलमान खान के साथ उनकी बातचीत ने नए कयासों को जन्म दे दिया है.

    शहनाज़ गिल की वापसी का सपना होगा पूरा?

    प्रोमो में देखा गया कि शहनाज़ सलमान खान से मिलती हैं और भावुक होकर एक ख्वाहिश ज़ाहिर करती हैं. वह सलमान से कहती हैं कि उनका एक सपना है जिसे वह पूरा करना चाहती हैं. सलमान पहले तो थोड़ा चौंकते हैं और पूछते हैं कि कौन सा सपना? शहनाज़ इशारे में अपनी बात समझाती हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं – "प्लीज़ वेलकम इस सीज़न का पहला वाइल्ड कार्ड सदस्य."बस यहीं से फैंस कन्फ्यूज़ हो गए हैं – क्या वाकई शहनाज़ बतौर कंटेस्टेंट वापसी कर रही हैं? या फिर यह सिर्फ एक मज़ेदार ट्विस्ट है?

    सरप्राइज या गेम-चेंजर?

    मेकर्स ने भी इस प्रोमो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया – "क्या शहनाज़ के सरप्राइज से बदल सकता है पूरा खेल?" इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि भले ही शहनाज़ एक स्थायी कंटेस्टेंट न बनें, लेकिन उनका घर में कुछ समय के लिए आना भी गेम में बड़ा उलटफेर ला सकता है. जब घर का दरवाज़ा खुलता है, तो अंदर मौजूद प्रतियोगियों की आंखों में हैरानी और खुशी साफ दिखाई देती है. सब लोग एक्साइटेड नजर आते हैं कि कौन आने वाला है.

    शहबाज़ की एंट्री तय, लेकिन शहनाज़ लाएंगी ट्विस्ट?

    हालांकि अब तक यही माना जा रहा है कि शहनाज़ के भाई शहबाज़ बदेशा शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे, लेकिन इससे पहले शहनाज़ की एंट्री एक खास मेहमान के तौर पर हो सकती है. वह शो में सिर्फ चंद पल बिताकर अपने फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना सकती हैं. शहनाज़ गिल पहले भी 'बिग बॉस 13' में अपनी मासूमियत और एंटरटेनमेंट से सबका दिल जीत चुकी हैं, और अब एक बार फिर से उनकी मौजूदगी दर्शकों को बांधे रखने वाली है.

    यह भी पढ़ेंः ट्रंप का दोगलापन! भारत को इनकार कर खुद जिनपिंग से मिलने चले अमेरिका