Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. राज्य के सुकमा और बीजापुर जिलों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया है. सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में 12 नक्सली ढेर किए गए, जबकि बीजापुर में 2 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया. सभी मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. दोनों इलाकों में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और रुक-रुककर फायरिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं.
इसी बीच नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली नेता और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) देवा बारसे ने हैदराबाद में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. देवा के साथ 20 अन्य नक्सलियों ने भी हथियार डाल दिए हैं. इस सरेंडर को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
सुकमा के किस्टाराम इलाके में 12 नक्सली ढेर
सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. शनिवार सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया.
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सभी मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. सुरक्षाबल पूरे इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
बीजापुर में तड़के शुरू हुई मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली मारे गए
उधर, बीजापुर जिले में भी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. शनिवार तड़के नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई.
सुबह करीब 5 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग होती रही. सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेंबर था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि दूसरे नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम था. दोनों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
मोस्ट वांटेड देवा बारसे ने हैदराबाद में किया सरेंडर
इन मुठभेड़ों के बीच नक्सल संगठन को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली नेता देवा बारसे सरेंडर कर गया. देवा बारसे स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) है और लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था.
जानकारी के मुताबिक, देवा अपने 20 साथियों के साथ तेलंगाना के मुलुगु पहुंचा था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हैदराबाद पहुंचाया. सभी नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. हैदराबाद में दोपहर 3 बजे पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सरेंडर से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
नक्सल नेटवर्क पर लगातार बढ़ता दबाव
छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हुई है. इससे पहले 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) गणेश उईके शामिल था, जिस पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. उस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली भी मारी गई थीं और हथियार बरामद किए गए थे.
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों और बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने या सरेंडर करने से साफ संकेत मिल रहे हैं कि नक्सल संगठन पर सुरक्षाबलों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन और खुफिया इनपुट के आधार पर आगे भी अभियान जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली, तेंदूपत्ता खरीद ऋण में गारंटी; पढ़ें छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक के अहम फैसले