बांग्लादेश नहीं तो कौन? क्या T20 वर्ल्ड-कप से बाहर होगी लिटन-दास की टीम; इन्हें मिल सकता मौका

Scotland set to replace Bangladesh in T20 World Cup: भारत में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर पैदा हुआ विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है.

Scotland set to replace Bangladesh in T20 World Cup adding scotland
Image Source: Social Media

Scotland set to replace Bangladesh in T20 World Cup: भारत में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर पैदा हुआ विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ संकेत दे दिए हैं कि टूर्नामेंट के तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अंतिम चेतावनी दी है कि वह बिना किसी शर्त के अपनी टीम भारत भेजे, वरना उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है.


ESPN की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश बोर्ड लगातार इस बात पर अड़ा हुआ था कि उसके टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. हालांकि आईसीसी ने इस मांग को पूरी तरह नकार दिया है. परिषद का कहना है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में इस स्तर पर किसी भी तरह का बदलाव न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि इससे बाकी टीमों और आयोजकों के लिए भी गंभीर दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर बढ़ा विवाद

इस पूरे विवाद की जड़ में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ा एक मामला भी बताया जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को चुने जाने के बाद, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किए जाने पर बांग्लादेश बोर्ड नाराज है. बीसीबी का आरोप है कि उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त आश्वासन नहीं मिल रहा, इसी वजह से वह भारत में खेलने को लेकर असहज महसूस कर रहा है.

ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी ठुकराया

बांग्लादेश बोर्ड ने विवाद सुलझाने के लिए एक और सुझाव दिया था, जिसमें आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की बात कही गई थी ताकि बांग्लादेश अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेल सके. लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. क्रिकेट आयरलैंड ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उसे अपने मैचों को लेकर कोई बदलाव न होने का भरोसा दिया गया है.

बाहर होने पर किसे मिलेगा मौका?

आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहता है और भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड की टीम को उसकी जगह शामिल किए जाने की संभावना है. स्कॉटलैंड ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसकी मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग 14 है, जो उसे इस मौके का मजबूत दावेदार बनाती है.

आईसीसी क्यों नहीं चाहती बदलाव?

आईसीसी का मानना है कि किसी एक टीम के लिए शेड्यूल या ग्रुप में बदलाव करने से ब्रॉडकास्टर्स, टिकटिंग पार्टनर्स और बाकी भाग लेने वाले देशों की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी. यही वजह है कि परिषद किसी भी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है.अब सभी की नजरें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह साफ हो जाएगा कि बांग्लादेश टीम भारत में खेलने के लिए राजी होती है या फिर टी20 विश्व कप में उसकी जगह किसी और टीम की एंट्री होती है.

यह भी पढ़ें: क्या वनडे से संन्यास लेने जा रहे रोहित शर्मा? न्यूजीलैंड मैच के बाद उठने लगे सवाल