क्या वनडे से संन्यास लेने जा रहे रोहित शर्मा? न्यूजीलैंड मैच के बाद उठने लगे सवाल

नए साल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. घरेलू मैदान पर खेली गई वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और 37 साल बाद कीवी टीम ने भारत में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.

Rohit Sharma odi retirement questions raised on social media
Image Source: Social Media

नए साल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. घरेलू मैदान पर खेली गई वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और 37 साल बाद कीवी टीम ने भारत में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इस तीन मैचों की सीरीज में जहां भारतीय टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा, वहीं कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.


सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पहले मैच में 26 रन, दूसरे में 21 रन और तीसरे वनडे में महज 11 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित पूरी सीरीज में संघर्ष करते नजर आए. पांच महीने के लंबे वनडे ब्रेक से पहले कप्तान बिना कोई अर्धशतक लगाए ही इस फॉर्मेट से विदा हो गए, जिसने फैंस की चिंता और बढ़ा दी.

मैदान पर दिखी निराशा

इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित ने पारी की शुरुआत जरूर आत्मविश्वास के साथ की. काइल जेमीसन की गेंद पर लगाया गया उनका कवर ड्राइव शानदार था, लेकिन जैसे ही गेंदबाज ने लाइन और लेंथ में बदलाव किया, रन बनाना उनके लिए मुश्किल हो गया. लय में नजर न आने वाले रोहित आखिरकार एक साधारण स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

आंकड़ों में दिखी गिरावट

पूरी सीरीज में रोहित शर्मा ने कुल 61 रन बनाए. उनका औसत 20.33 और स्ट्राइक रेट 76.25 रहा, जो उनके कद के खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक माना जा रहा है. यह प्रदर्शन उनके पिछले अंतरराष्ट्रीय दौरे से बिल्कुल अलग रहा था, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 146 रन बनाए थे.

संन्यास की अटकलें तेज

खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के वनडे संन्यास को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. कई फैंस यह सवाल उठाने लगे कि क्या यह उनका आखिरी वनडे मैच था. फिलहाल रोहित सीमित फॉर्मेट ही खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस और 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

शुभमन गिल ने किया बचाव

हालांकि, सीरीज के बाद कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. हर खिलाड़ी हर मैच में रन नहीं बना सकता. गिल ने भरोसा जताया कि रोहित अच्छी लय में हैं और जल्द ही बड़ी पारियां खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया का अगला वनडे असाइनमेंट जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ है. उम्मीद की जा रही है कि उस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर भारतीय जर्सी में नजर आएंगे और टीम को मजबूती देंगे. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल के शानदार शतक की मदद से भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया. विराट कोहली ने जरूर एक बेहतरीन शतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. भारत 41 रन से मुकाबला हार गया और न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार, देखें कोच बनने के बाद का रिकॉर्ड