आज का मौसम 19 जनवरी 2026: कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली वालों को होगा ठिठुरन का एहसास, क्या होगी बारीश?

Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का असर एक बार फिर तेज होने जा रहा है. 19 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तेजी से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं.

Weather Update Today Forecast know aaj ke mausam ka haal kaisa rahega mausam ka haal
Image Source: ANI

Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का असर एक बार फिर तेज होने जा रहा है. 19 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तेजी से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इन मौसमी प्रणालियों का असर पूरे सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर बना रहेगा. इसके चलते 23 जनवरी तक कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मैदानी राज्यों में ठंडी हवाओं, शीतलहर और घने कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.


मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवाएं अब ऐसी दिशा में बह रही हैं, जिससे उत्तर भारत में ठंड और तेज महसूस की जाएगी. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में साफ तौर पर दिखेगा. इन राज्यों में रात का तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. खास तौर पर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बेहद घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. गिलगिट से लेकर लद्दाख तक ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की आशंका है, जिससे तापमान और नीचे जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, स्मॉग और शीतलहर का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज मौसम चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. सुबह के समय हल्के बादलों के साथ मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी चिंता बढ़ा रहा है. जहरीली धुंध और स्मॉग की मोटी परत राजधानी को ढंक सकती है. वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कई अन्य इलाकों में पारा 5 डिग्री से नीचे तक लुढ़क चुका है.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. दिन में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी नजर आ रही है और रात की ठंड भी कुछ कम हुई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू होते ही, उसके बाद मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट सकती है. लखनऊ में मौसम में बदलाव साफ दिख रहा है. आज दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने से अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

जानिए प्रमुख शहरों में आज का तापमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मुंबई में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा, जहां पारा 27 और 21 डिग्री के आसपास रहेगा. कोलकाता में 26 और 15, चेन्नई में 28 और 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ में 22 और 12, पटना में 19 और 11, जयपुर में 23 और 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पहाड़ी शहरों की बात करें तो शिमला में अधिकतम 13 और न्यूनतम 3, जबकि नैनीताल में 17 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत को 'गाजा बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का दिया न्योता, जानें क्या हैं इसके मायने