देश जितना आगे डेवलप करता जा रहा है, उतना ही लोग अपने आप को भी डेवलप करने में जुटे हुए हैं. न सिर्फ टेक्नोलॉजी या फिर किसी क्षेत्र में बल्कि लोगों की सोच और च्वाइस में भी काफी बदलाव आया है. ये बात आपको समझ आएगी जब हम आपको एक शख्स की अजीबोगरीब फैंटसी के बारे में बताएंगे. दरअसल शख्स ने एक महिला से ऐसी मांग कर डाली जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाए.
एक महिला का पॉडकास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उनका दावा है कि एक शख्स ने उनके अकाउंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए, सिर्फ उनकी फार्ट की आवाज सुनने के लिए. सुनने में ही अजीब लगता है न? लेकिन ऐसा सच में हुआ है. महिला ने शख्स की इस अजीबोगरीब फैंटसी का खुलासा किया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया और लोग काफी हैरान हो गए कि आखिर इन चीजों के लिए भी लोग पैसे दे रहे हैं.
आवाज सुनने के लिए दिए 15 हजार
इस खबर को बताने से पहले ही हमने बताया था कि लोगों की च्वाइस में भी काफी बदलाव हुआ है. शायद अब आपको ये बात सच ही लगे. महिला ने पॉडकास्ट में बताया कि एक अंकल का उन्हें फोन आता है. जिसके बाद शख्स उन्हें पैसे ट्रांसफर करता है, महिला वीडियो कॉल करती है और शख्स से बातचीत शुरू हुई. इसी दौरान शख्स ने महिला से कहा कि मैं आपको और पैसे देता हूं लेकिन आप मेरी एक फैंटसी पूरी कर दो. इसपर जब महिला ने क्या में सवाल किया तो शख्स ने कहा कि मुझे आपकी फार्ट की आवाज सुननी है. ये सुनते ही जाहिर है कोई भी व्यक्ति हैरान हो ही जाएगा. महगिला भी काफी हैरान थी. उसने दोबारा कंफर्म करने के लिए पूछा कि क्या? क्या चाहिए तो शख्स ने उसे रिपीट किया और फिर वही डिमांड की. महिला ने शॉक में अपने दोस्त को फोन मिलाया और सारी बात कही.
दोस्त को मिलाया फोन
महिला ये सुनते ही चौंक गई थी. उसने अपनी दोस्त को फोन मिलाया और पूछा कि क्या तू मेरे लिए ऐसा कर देगी. उस समय महिला की दोस्त बाहर थी और उसने कहा कि वो अभी बाहर है अभी ये सब बातें नहीं कर सकती. उसे लगा वो सिर्फ मजाक कर रही है. इसके बाद शख्स की डिमांड को पूरा करने के लिए महिला ने गूगल से फार्ट साउंड निकाली और शख्स को सुना दी जिससे वो काफी खुश हुआ. ये सिलसिला एक बार नहीं कई बार चला.
आम हुई ऐसी चीजें
अब एक ओर ऐसी चीजें सुनने में अजीब लगता भी है और नहीं भी. अजीब इसलिए क्योंकि ये मांग है ही अजीब. और नहीं इसलिए क्योंकि लोग आजकल ऐसी अटपटी मांग करते ही रहते हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती भी रहती हैं. लोगों की ऐसी अटपटी मांगों को पूरा करते-करते कई ऑप्शन्स लोगों के लिए सामने आए हैं. एक उदहारण ये भी था. सोशल मीडिया पर इस मामले ने चर्चा बढ़ा दी है और लोग हैरान हैं कि लोग इतने अजीब काम के लिए पैसे क्यों दे रहे हैं.
डिस्क्लेमरः इस खबर को वायरल वीडियो के आधार पर बनाया गया है. वीडियो की सत्यता या फिर किसी भी तरह की जांच या पुष्टि भारत-24 नहीं करता.
यह भी पढ़ें: Board Of Peace: गाजा में शांति के लिए ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को दिया न्योता, क्यों ले रहे एक अरब डॉलर?