दुनिया भर में खानपान की आदतें अलग-अलग होती हैं. कोई शाकाहारी होता है, तो कोई मांसाहार पसंद करता है. आमतौर पर चिकन, मटन, मछली या अंडे तक ही लोगों की पसंद सीमित रहती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी खाने की आदतें सुनकर हैरानी हो जाए. अमेरिका से सामने आया एक ऐसा ही मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक युवक रोजाना दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों जिंदा कीड़े खाने का दावा कर रहा है.
इस शख्स का नाम कार्लोस है, जो अमेरिका के शिकागो का रहने वाला है. कार्लोस का कहना है कि जिंदा कीड़े उसके लिए सिर्फ खाना नहीं, बल्कि उसका पसंदीदा स्नैक हैं. वह दावा करता है कि वह हर दिन कम से कम 100 जिंदा कीड़े खा जाता है. कार्लोस के मुताबिक, कीड़ों का स्वाद उसे बेहद पसंद है और वह इन्हें बटर वाले पॉपकॉर्न जैसा मानता है.
टीवी शो में दिखा अनोखा शौक
26 वर्षीय कार्लोस हाल ही में टीएलसी के चर्चित शो ‘माई स्ट्रेंज एडिक्शन’ में नजर आया, जहां उसने कैमरे के सामने जिंदा कीड़े और कॉकरोच खाते हुए सबको चौंका दिया. शो के दौरान उसने कॉकरोच की तुलना सब्जी से करते हुए कहा कि यह उसे बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कार्लोस को इस अजीब आदत के चलते खासा ध्यान मिला है.
‘कस्टर्ड जैसा’ स्वाद और अजीब आनंद
कार्लोस का दावा है कि कॉकरोच के अंदर का स्वाद ‘कस्टर्ड जैसा’ होता है. यही नहीं, उसे यह भी अच्छा लगता है कि कीड़े उसके मुंह में रेंगें. वह कहता है कि जीभ पर कीड़ों का चलना और गले में उनकी हल्की गुदगुदी उसे अलग ही आनंद देती है. कार्लोस का कहना है कि ऐसा अनुभव किसी और खाने से संभव ही नहीं है.
पार्टनर को है सेहत की चिंता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्लोस फिलहाल बेरोजगार है, लेकिन अपनी इस आदत पर जमकर खर्च करता है. उसकी पार्टनर को चिंता है कि वह न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, बल्कि अपनी बचत भी बर्बाद कर रहा है. शो में दिखाया गया कि कार्लोस एक कीड़े की दुकान से मीलवर्म और कॉकरोच खरीदने के लिए 8 डॉलर तक खर्च करता है, जो उसके लिए रोजमर्रा का खर्च बन चुका है.
बचपन से ही लग गई थी आदत
कार्लोस का कहना है कि उसे कीड़े खाने का शौक बचपन से ही है. उसने बताया कि उसे करीब चार साल की उम्र से ही कीड़ों को खाने की जिज्ञासा थी और वही आदत आज जुनून बन चुकी है. अब हालात यह हैं कि वह रोजाना 100 तक जिंदा कीड़े खा जाता है.
कीड़े खाने के पीछे क्या है वजह?
इस सवाल का जवाब खुद कार्लोस भी अजीब तरीके से देता है. उसका कहना है कि जब वह जिंदा कीड़े खाता है, तो उसे लगता है कि वह उनके भाग्य को नियंत्रित कर रहा है. साथ ही, जीभ पर कीड़ों का एहसास उसे मानसिक संतुष्टि देता है. उसकी यह सोच जितनी अनोखी है, उतनी ही लोगों के लिए चौंकाने वाली भी.इस अनोखे मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दुनिया में लोगों की आदतें और शौक कितने अलग और हैरान करने वाले हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा महंगा, नहीं मिलेगा रिफंड! जान लीजिए नियम