पाम सनडे मना रहे थे लोग तभी हुआ जोरदार धमाका, जेलेंस्की ने शेयर किया भयावह मंजर का VIDEO

    Russia Ukraine War: यूक्रेन के सूमी शहर में रविवार को रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें 21 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 83 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला उस समय हुआ जब लोग ‘पाम संडे’ (ईसाई धर्म का पर्व) मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

    पाम सनडे मना रहे थे लोग तभी हुआ जोरदार धमाका,  जेलेंस्की ने शेयर किया भयावह मंजर का VIDEO
    Image Source: Social Media

    Russia Ukraine War: यूक्रेन के सूमी शहर में रविवार को रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें 21 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 83 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला उस समय हुआ जब लोग ‘पाम संडे’ (ईसाई धर्म का पर्व) मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

    ज़ेलेंस्की ने जताया दुख, दुनिया से की मदद की अपील

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को बेहद क्रूर और अमानवीय बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने दुनिया से अपील की कि इस हमले पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाए. ज़ेलेंस्की ने कहा, "यह हमला एक आम शहर की आम सड़क पर हुआ – जहां रिहायशी इमारतें थीं, स्कूल थे, सड़क पर खड़ी गाड़ियां थीं. और ये हमला उस दिन हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे."

    यह भी पढ़े: म्यांमार में फिर आया भूकंप, भीषण तबाही के खौफ से कांपे लोग; तीव्रता जानकर उड़ जाएंगे होश

    चश्मदीदों का बयां: मलबा, जलती गाड़ियां और चीख-पुकार

    यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि मिसाइल हमला शहर के केंद्र में हुआ, ठीक उस समय जब सड़कों पर भारी भीड़ थी. हादसे के वीडियो में देखा गया कि सड़क पर लाशें बिखरी थीं, घायल लोग चीख रहे थे, कारें जल रही थीं और हर तरफ कांच और मलबा फैला हुआ था.

    मेयर ने कहा – पाम संडे पर हुआ भयानक हमला

    सूमी के मेयर अर्टेम कोबजर ने इस हमले को "भयावह त्रासदी" बताया. उन्होंने कहा, “हमारे शहर ने पाम संडे के दिन बहुत बड़ा दुख झेला है.” रूस-यूक्रेन में फिर से बढ़ा तनाव. इस हमले से एक दिन पहले ही रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से हुई ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने की बातचीत टूट गई थी. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया.
    फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.