Myanmar Earthquake: पड़ोसी देश म्यांमार में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, यह भूकंप सेंट्रल म्यांमार के छोटे से शहर मीकटिला के पास आया और इसकी तीव्रता 5.5 रही. यह झटका ऐसे समय में आया है जब म्यांमार अभी भी 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों में जुटा है.
भूकंप का केंद्र मांडले और राजधानी नेपीता के बीच
रविवार को आए भूकंप का केंद्र मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था. इसी क्षेत्र में पिछले महीने का भूकंप सबसे ज्यादा तबाही लेकर आया था. इस बार भूकंप का असर भारत के हिमाचल प्रदेश तक भी पहुंचा और मंडी जिले में झटके महसूस किए गए. हालांकि, रविवार के भूकंप से अब तक किसी बड़ी क्षति या हताहत की खबर नहीं मिली है.
म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने बताया कि 28 मार्च के भूकंप में अब तक 3,649 लोगों की जान जा चुकी है और 5,018 लोग घायल हुए हैं. म्यांमार के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार का भूकंप मंडले से करीब 97 किलोमीटर दूर वुंडविन टाउनशिप में 20 किलोमीटर गहराई पर आया. वहीं, अमेरिकी एजेंसी का अनुमान है कि इसकी गहराई लगभग 7.7 किलोमीटर थी.
मानवीय संकट और भी गंभीर
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने चेतावनी दी है कि 28 मार्च के भूकंप से म्यांमार में पहले से मौजूद मानवीय संकट और भी गंभीर हो गया है. देश में चल रहे गृहयुद्ध के कारण पहले ही 30 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं. भूकंप ने कृषि को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे खाद्य संकट गहराने का खतरा है. इसके अलावा, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में कई अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं नष्ट हो चुकी हैं, जिससे वहां स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है.
यह भूकंप ऐसे समय पर आया है जब म्यांमार में पारंपरिक नव वर्ष मनाया जा रहा था. अचानक आए इन झटकों ने जश्न को रोक दिया और लोगों के बीच फिर से डर का माहौल पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने खोल दिया पर्ची पर लिखे मैसेज का 'राज', पैट कमिंस ने की खूब तारीफ