भारत को तोड़कर 1971 की हार का बदला लेंगे... जिस सांप के साथ लंच कर रहे ट्रंप, उसी मुनीर ने फिर उगला जहर

    अमेरिका यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर एक बार फिर भारत विरोधी बयानों के कारण चर्चा में हैं.

    revenge for 1971 defeat by breaking India Trump Munir
    आसिम मुनीर | Photo: X

    अमेरिका यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर एक बार फिर भारत विरोधी बयानों के कारण चर्चा में हैं. वॉशिंगटन में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने अपने पूरे भाषण को भारत के खिलाफ झूठ और नफरत से भर दिया. खुद को “फील्ड मार्शल” कहलवाने वाले और कट्टरपंथी सोच के लिए मशहूर मुल्ला मुनीर ने यहां तक कह डाला कि पाकिस्तान अब 1971 की हार का बदला लेने को तैयार है.

    “भारत को तोड़ देंगे” – अमेरिका में जनरल मुनीर का उन्मादी बयान

    पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सैयद के मुताबिक, जनरल मुनीर ने मंच से कहा कि वह भारत को टुकड़े-टुकड़े करके 1971 की जंग की हार का बदला लेंगे. जनरल मुनीर के इस उकसावे भरे बयान को वहां मौजूद पाकिस्तानी नागरिक नोमान मुगल ने भी पुष्ट किया, जिन्होंने बताया कि मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने हालिया संघर्ष में चीन के साथ मिलकर भारत से युद्ध लड़ा.

    झूठे दावे और साइबर वॉरफेयर का ड्रामा

    मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पांच मोर्चों पर युद्ध लड़ा, जिसमें साइबर हमला भी शामिल था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत के 70% ग्रिड स्टेशनों को बंद कर दिया, ड्रोन दिल्ली और गुजरात तक पहुंचा दिए, और यहां तक कि भारतीय ट्रेनों के सिस्टम को भी हैक कर लिया. हालांकि इन सभी दावों का कोई तकनीकी प्रमाण या अंतरराष्ट्रीय पुष्ट‍ि नहीं है, और इसे महज युद्धोन्मादी प्रचार माना जा रहा है.

    चीन से मदद लेने की बात कबूली

    अपने भाषण में मुनीर ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान को चीन से सैन्य सहायता और हथियार मिले. उन्होंने दावा किया कि चीन, पाकिस्तान की रणनीति और युद्धक क्षमता से इतना प्रभावित हुआ कि उसने भविष्य में और सहयोग का भरोसा दिलाया है.

    जेहादियों के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार

    अपने चरमपंथी रुख के अनुरूप, जनरल मुनीर ने पाकिस्तान में फैले जेहादी कल्चर का ठीकरा भी अमेरिका पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ के हमले के बाद, अमेरिका की नीतियों के चलते पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की जड़ें मजबूत हुईं.

    “कश्मीर पर जल्द आएगी अच्छी खबर” – फिर उगला ज़हर

    भाषण के अंत में मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ते हुए कहा कि “बहुत जल्द कश्मीर पर अच्छी खबर आने वाली है.” उनका यह बयान उकसाने वाली राजनीति और पाकिस्तान के पुराने प्रोपेगैंडा पैटर्न का हिस्सा माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः भारत के पीठ में छुरा घोंप रहे 'पलटूराम', अब मुल्ला मुनीर के साथ लंच भी करेंगे ट्रंप