Redmi 15C 5G Launched In India : Xiaomi ने भारत में अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Redmi 15C 5G से आखिरकार पर्दा उठा दिया है. लंबे समय से जिस फोन का इंतज़ार किया जा रहा था, वह अब बाज़ार में उपलब्ध है.
किफायती दाम, बड़ी बैटरी, दमदार डिस्प्ले और भरोसेमंद प्रोसेसर के साथ यह फोन बजट कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन शेयर की हैं, जिससे यूज़र्स अपनी जरूरत के अनुसार सही मॉडल चुन सकें.
Redmi 15C 5G की कीमतें (Redmi 15C 5G Price in India)
फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है:
• 4GB 128GB – ₹12,499
• 6GB 128GB – ₹13,999
• 8GB 128GB – ₹15,499 ये कीमतें इसे बजट स्मार्टफोन के लेवल पर बेहद आकर्षक बनाती हैं.
कलर ऑप्शंस भी बढ़िया
फोन तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है. मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट ब्लू और डस्क पर्पल. डिज़ाइन सिंपल लेकिन स्टाइलिश है, जो युवा यूज़र्स और स्टैंडर्ड फोन यूज़र्स दोनों को पसंद आएगा.
लंबे समय तक चलने वाली 6000mAh बैटरी ( Redmi 15C 5G Specifications in India)
रेडमी 15C 5G की ताकत इसकी 6000mAh बैटरी है. कंपनी का दावा है कि फोन आपको देगा. 23.1 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक, 106.9 घंटे का म्यूजिक स्ट्रीमिंग329.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, एक बार चार्ज करके फोन दिनभर आसानी से चल सकता है.इसमें 6.9-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मूद स्क्रॉलिंग, बेहतर गेमप्ले और अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस इसकी खासियत हैं.फोन एंड्रॉइड 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है.डुअल AI कैमरा सेटअप Redmi 15C 5G में आपको मिलता है. स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा डुअल AI रियर कैमरा सिस्टम रोज़मर्रा की फोटोग्राफी और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काफी बेहतर परफॉर्म करता है.
MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस
फोन में लगा Dimensity 6300 प्रोसेसर इसे तेज़ और कुशल बनाता है. कंपनी का दावा है कि हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और इस चिपसेट का कॉम्बिनेशन यूज़र्स को स्मूथ गेमिंग और बिना लैग वाला अनुभव देगा. वहीं फिलहाल इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. लेकिन जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार डिवाइस को 11 दिसबंर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इच्छुक ग्राहक इसे mi.com, Amazon या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Xiaomi India ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने फोनो को ढूंढ निकाल चुका संचार ऐप? देखें डेटा