RCB Wins IPL 2025: बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न की लहर है, और हर आरसीबी फैन की आंखों में आंसू. लेकिन इस बार ये आंसू हार के नहीं, जीत के हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का वो पल, जिसका इंतजार विराट कोहली और उनके चाहने वाले पिछले 18 सालों से कर रहे थे, आखिरकार आ ही गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया है और इस ऐतिहासिक जीत का सबसे भावुक चेहरा बना विराट कोहली.
महज एक मैच की जीत नहीं
जैसे ही जोश हेजलवुड ने फाइनल ओवर की आखिरी गेंद डाली, स्टेडियम में जश्न का तूफान आ गया. लेकिन कोहली वहीं खड़े थे. नम आंखों के साथ, हथेलियों में चेहरा छुपाए हुए. उनके चारों तरफ टीम के साथी कूद रहे थे, लेकिन कोहली के लिए ये सिर्फ एक मैच की जीत नहीं थी ये उनकी क्रिकेट यात्रा की सबसे बड़ी तसल्ली थी.
ये सिर्फ जीत मेरी नहीं फैंस और टीम की है
18 साल, एक ही टीम, और अंतहीन समर्पण विराट कोहली ने आईपीएल में सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला, उन्होंने इसे जिया. न बदली टीम, न बदला जुनून. हर सीजन, हर हार के बाद एक नई उम्मीद, एक नई शुरुआत. और अब जब ट्रॉफी हाथ में है, कोहली कहते हैं. "ये जीत सिर्फ मेरी नहीं है. ये टीम की है, फैंस की है, और उन सभी लोगों की है जो इस सफर में मेरे साथ थे."
RCB को मैंने सब कुछ दिया
उन्होंने आगे कहा, "मैंने आरसीबी को अपना सबकुछ दिया अपनी जवानी, अपना अनुभव, अपना दिल. कभी नहीं सोचा था कि ये दिन देख पाऊंगा. लेकिन आज जो महसूस कर रहा हूं, वो शब्दों में नहीं कहा जा सकता. ये बस जिया जा सकता है." तीन बार फाइनल में हार झेलने के बाद, आरसीबी ने अंततः वो कर दिखाया जिसे हर कोई असंभव मानने लगा था. और इस जीत के साथ ही, विराट कोहली का अधूरा सपना पूरा हो गया. आज आरसीबी फैंस के लिए ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक युग का अंत और एक नई शुरुआत है. और क्रिकेट की दुनिया को एक बार फिर ये याद दिला दिया गया है—जो अपने सपनों से कभी हार नहीं मानते, वही इतिहास रचते हैं.
यह भी पढ़ें: RCB 17 साल बाद बनी IPL चैम्पियन, फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, किंग कोहली हुए भावुक