IPL 2025: इंतजार खत्म हुआ. आंसू थम गए. और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के चेहरे पर आखिर वो मुस्कान लौट आई, जिसका उन्हें पिछले 17 साल से इंतजार था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित लेकिन ट्रॉफी से दूर रही टीम RCB ने आखिरकार वो सपना पूरा कर लिया है, जिसे हर सीजन उनके करोड़ों फैंस दिल में सजाकर रखते थे. 3 जून, मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा कर IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की है. आरसीबी की जीत के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए. ये सिर्फ एक जीत नहीं है, ये एक युग का अंत और एक नई शुरुआत है.
एक अधूरी कहानी अब पूरी हुई
17 साल से इस टीम का चेहरा रहे विराट कोहली के लिए ये जीत बेहद खास थी. उनकी आंखों में गर्व था, दिल में सुकून और हाथ में आखिर वो ट्रॉफी थी, जो हर साल उनसे दूर रह जाती थी. IPL की शुरुआत से अब तक विराट बेंगलुरु टीम से जुड़े रहे, और पहली बार वो इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने.
गेंदबाज़ों ने लिखी जीत की कहानी
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसे डिफेंड करना आसान नहीं था, लेकिन क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाज़ी ने पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पंजाब की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचकर 6 रन से चूक गई.
किस्मत ने दिया साथ
फैंस के बीच इस बार विराट की 18 नंबर की जर्सी और IPL के 18वें सीजन को लेकर ढेरों अटकलें थीं. महाभारत की तरह ‘18’ का यह खेल भी अंत में विजयी साबित हुआ. और जब किस्मत, मेहनत और जुनून एक साथ चलते हैं, तो इतिहास लिखा ही जाता है.
अब मज़ाक नहीं, सम्मान की बात है
RCB को लेकर लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर मजाक उड़ते थे—‘Ee Sala Cup Namde’ (इस साल कप हमारा). इस बार सचमुच कप उनका हो गया. अब इस टीम को सिर्फ उनकी लाल जर्सी या स्टार खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उनके चैंपियन जज़्बे के लिए याद रखा जाएगा.