Dhoom 4: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित एक्शन फ्रेंचाइज़ी में से एक 'धूम' एक बार फिर पर्दे पर धुआंधार वापसी के लिए तैयार है. जहां 2004 में आई पहली 'धूम' फिल्म ने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जोड़ी को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी, वहीं इसके सीक्वल्स – 'धूम 2' और 'धूम 3' ने बॉलीवुड में एक्शन और स्टाइल का नया बेंचमार्क सेट किया.
अब यशराज फिल्म्स इस फ्रेंचाइज़ी के चौथे अध्याय 'धूम 4' पर तेजी से काम कर रहा है, और इस बार कहानी में हैरान कर देने वाला ट्विस्ट होगा क्योंकि बाइक पर रफ्तार भरने और चौंकाने वाली चोरी की बागडोर रणबीर कपूर के हाथों में होगी.
रणबीर कपूर खलनायक के अंदाज़ में सुपरस्टार
सूत्रों के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा और लेखक श्रीधर राघवन मिलकर 'धूम 4' की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. खास बात यह है कि रणबीर कपूर को ध्यान में रखते हुए किरदार गढ़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभाएंगे एक ऐसा किरदार जो न सिर्फ स्मार्ट और स्टाइलिश होगा, बल्कि ग्लोबल स्तर के एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ दर्शकों को रोमांचित भी करेगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की थीम, टोन और कैरेक्टर डिज़ाइन को YRF स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग और नया बनाया जा रहा है, ताकि 'धूम 4' पूरी तरह से एक फ्रेश एक्सपीरियंस बने.
शूटिंग टाइमलाइन और संभावित रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क 'वॉर 2' के रिलीज के बाद शुरू किया जाएगा. फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभालेंगे, जो पहले ही 'ब्रह्मास्त्र' जैसी विज़ुअली ग्रैंड फिल्म बना चुके हैं. धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू होने की संभावना है, और मेकर्स इसे साल 2027 में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं. इस बार रणबीर कपूर के साथ कुछ नई जोड़ियों और नए चेहरों को भी फिल्म में जगह दी जा सकती है, जिससे फ्रेंचाइज़ी को एक ताज़ा ऊर्जा मिले.
धूम 4: एक्शन, स्टाइल और सरप्राइज़ का नया डोज़
'धूम' फ्रेंचाइज़ी हमेशा से अपने स्टाइलिश विलेंस, तेज़ रफ्तार बाइक चेज़ और हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए जानी जाती रही है. रणबीर कपूर जैसे एक्टिंग पावरहाउस के साथ 'धूम 4' से दर्शकों को एक और ब्लॉकबस्टर हिट की उम्मीद है. रणबीर के इस नए अवतार को देखने के लिए फैंस पहले से ही उत्साहित हैं और अब इंतज़ार सिर्फ एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट का है.
यह भी पढ़ें: खुशी से उछलने लगीं महवश, जब युजवेंद्र ने लिया विकेट; रिएक्शन हुआ वायरल