RJ Mahvish: आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में पंजाब ने एक ओवर शेष रहते शानदार जीत हासिल की.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि, मैच का टर्निंग प्वाइंट तब आया जब पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सूर्या को आउट कर टीम को बड़ी राहत दी.
युजवेंद्र चहल के विकेट पर झूमीं आरजे महविश
चहल के इस निर्णायक विकेट के बाद स्टेडियम में बैठी उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश की खुशी देखते ही बन रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में महविश को अपनी सीट से खड़े होकर चहल को चीयर करते और झूमते हुए देखा जा सकता है. वो सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दोस्त के साथ स्टैंड्स में बैठीं थीं और चहल के प्रदर्शन से बेहद उत्साहित नजर आईं.
RJ Mahvash and Preity Zinta reaction 🔥 after Yuzvendra chahal took surya Kumar's wicket 🥳 #MIvsPBKS #iplinbhojpuri #Qualifier2 #RJMahvash #RCB pic.twitter.com/8sMuuuv84W
— i😍photocopyy (@i_photocopyy) June 1, 2025
प्रीति जिंटा ने भी मनाया जीत का जश्न
वहीं पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी इस यादगार जीत पर अपनी खुशी छिपा नहीं सकीं. मैच खत्म होते ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह जोरदार तालियों के साथ टीम का उत्साह बढ़ाती दिख रही हैं. उनके चेहरे पर पंजाब के प्रदर्शन को लेकर गर्व और सुकून साफ नजर आ रहा था.
अब फाइनल में भिड़ेगी पंजाब और बेंगलुरु
पंजाब किंग्स अब फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें अब तक का शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं, ऐसे में फैंस को आईपीएल 2025 का एक हाई-वोल्टेज फिनाले देखने को मिल सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी या फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी इतिहास रचेगी.
यह भी पढ़ें: पंजाब ने तोड़ा मुंबई का ग़ुरूर, 5 विकेट से हराकर ली फाइनल्स में एंट्री