नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का औपचारिक आगाज शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका स्वागत किया.
पुतिन के साथ 7 वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का एक बड़ा उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचा है, जो इस दौरे को और भी अधिक रणनीतिक महत्व प्रदान करता है.