पुतिन को राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर', देखें VIDEO

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का औपचारिक आगाज शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया.

    Guard of Honor given to Putin at Rashtrapati Bhavan
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का औपचारिक आगाज शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका स्वागत किया.

    पुतिन के साथ 7 वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का एक बड़ा उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचा है, जो इस दौरे को और भी अधिक रणनीतिक महत्व प्रदान करता है.

    राजघाट पर महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि

    औपचारिक स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति पुतिन राजघाट के लिए रवाना हुए, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. विदेश नीति में यह एक परंपरागत औपचारिकता है, जो भारत की विरासत और विश्व शांति के प्रति सम्मान को दर्शाता है.

    राजघाट से लौटने के बाद पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो अहम बैठकों में शामिल होंगे.

    मोदी–पुतिन के बीच आज दो महत्वपूर्ण बैठकें

    पुतिन और मोदी के बीच आज दो स्तरों पर बातचीत होगी—

    • बंद कमरे में उच्चस्तरीय वार्ता
    • प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक

    इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के बीच 25 से अधिक द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौते रक्षा सहयोग, ऊर्जा, परमाणु तकनीक, व्यापार, अंतरिक्ष, वैज्ञानिक अनुसंधान, परिवहन, कौशल विकास और लोगों के बीच संपर्क को मजबूती देने से जुड़े हो सकते हैं.

    रक्षा और ऊर्जा सहयोग रहेगा केंद्र में

    शिखर सम्मेलन का मुख्य फोकस दोनों देशों के आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को नई ऊर्जा देना होगा. भारत और रूस पहले से ही रक्षा उत्पादन, मिसाइल तकनीक, सैन्य उपकरणों, तेल-गैस आयात और परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं में साझेदारी कर रहे हैं.

    इस बैठक में—

    • अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों पर नए करार,
    • ऊर्जा क्षेत्र में दीर्घकालिक आपूर्ति समझौते,
    • और भारत में रूसी निवेश को बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है.

    इसके अलावा, भारत में कुशल भारतीय कामगारों की रूस में तैनाती को आसान बनाने पर भी विचार किया जाएगा, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग का नया क्षेत्र बन सकता है.

    पुतिन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

    राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में रूसी राष्ट्रपति को त्रि-सेवा गार्ड ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू दोनों इस मौके पर उपस्थित थे.

    यह स्वागत समारोह भारत-रूस साझेदारी की गहराई को दर्शाता है, जो रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय राजनीति सहित कई मोर्चों पर दशकों से स्थिर और भरोसेमंद बनी हुई है.

    ये भी पढ़ें- RBI ने आम लोगों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, सस्ते होंगे लोन, ब्याज दर 0.25% घटाई... समझें पूरा गणित