सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कितनी है 10 ग्राम सोने की कीमत

    5 दिसंबर 2025 की सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों ने अलग-अलग रफ्तार पकड़ी. जहां सोना शुरुआती कारोबार में फिसलता हुआ नजर आया, वहीं चांदी ने हल्की मजबूती दिखाते हुए तेजी दर्ज की.

    Gold-Silver Price Today know 10 gm price
    Image Source: Social Media

    5 दिसंबर 2025 की सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों ने अलग-अलग रफ्तार पकड़ी. जहां सोना शुरुआती कारोबार में फिसलता हुआ नजर आया, वहीं चांदी ने हल्की मजबूती दिखाते हुए तेजी दर्ज की. अंतरराष्ट्रीय संकेतों, डॉलर की चाल और घरेलू मांग में गिरावट की वजह से यह उतार-चढ़ाव देखने को मिला. MCX पर भी इसका सीधा असर दिखा, जहां सोना नीचे आया और चांदी ऊपर छलांग लगाती नजर आई.


    सुबह के ट्रेडिंग सत्र में MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 200 रुपये से ज्यादा टूटकर लगभग ₹1,29,802 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. दूसरी ओर, मार्च डिलीवरी वाली चांदी में लगभग ₹1,700 की जोरदार बढ़त देखने को मिली और दाम बढ़कर ₹1,79,721 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए. इंट्राडे में सोना कभी ₹1,30,029 के उच्च स्तर को छूता दिखा, जबकि चांदी का निचला स्तर ₹1,79,200 रहा. पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सोना थोड़ा और नीचे बंद हुआ था, वहीं चांदी ने मामूली मजबूती दिखाई थी.

    देशभर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में नरमी

    कमजोर घरेलू मांग और वैश्विक संकेतों का असर देश के प्रमुख शहरों में भी दिखा. दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना ₹1,18,990 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,800 प्रति 10 ग्राम रहा.मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में रेट थोड़ा अलग रहे 22 कैरेट सोना ₹1,18,840 और 24 कैरेट सोना लगभग ₹1,29,650 पर दर्ज हुआ. अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट की कीमत ₹1,18,890, जबकि 24 कैरेट की कीमत ₹1,29,700 प्रति 10 ग्राम के करीब रही. भारत में सोने की कीमतें न केवल स्थानीय मांग बल्कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों, डॉलर की मजबूती, तेल के दाम और अंतरराष्ट्रीय निवेश माहौल से भी प्रभावित होती हैं.

    अमेरिकी आंकड़ों ने बदल दी वैश्विक दिशा

    अमेरिका के रोजगार आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल को बदल दिया है. नवंबर का पेरोल डेटा बेहद कमजोर रहा, जो 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है. इसके बाद कयास तेज हो गए कि फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.अगर ऐसा होता है, तो सोने-चांदी दोनों में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि ब्याज दरों में गिरावट से बॉन्ड की आकर्षण कम होता है और निवेशक सुरक्षित संपत्ति यानी गोल्ड की ओर रुख करते हैं. अब बाजार की नजरें 9–10 दिसंबर को होने वाली फेड की बैठक पर टिकी हैं.

    चांदी ने भी दिखाया उतार-चढ़ाव

    घरेलू बाजार में सुबह के समय चांदी लगभग ₹1,90,900 प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं विदेशी बाजार में चांदी का हाजिर भाव लगभग 57.34 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी अक्सर सोने से ज्यादा तेजी से बदलती है, क्योंकि इसका उपयोग उद्योगों में बड़े पैमाने पर होता है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय संकेत आते ही चांदी की कीमतों में उछाल या गिरावट तुरंत दिखाई देती है.

    यह भी पढ़ें: अगर आपकी भी फ्लाइट हो गई है लेट, तो एयरलाइंस की ओर से मिलती हैं ये सुविधा; क्या आप जानते हैं अपना अधिकार?