पुतिन ने पद से हटाया तो कर लिया सुसाइड, रूस के पूर्व परिवहन मंत्री ने खुद का मारी गोली, कार में मिला शव

    रूस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवॉयट को पद से हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

    putin dismissed minister Roman Starovoyt shoots himself dead body found in car
    Image Source: Social Media

    रूस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवॉयट को पद से हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. 53 वर्षीय स्टारोवॉयट का शव सोमवार को मॉस्को में उनकी कार में गोली लगने के घाव के साथ पाया गया. अधिकारियों ने इस घटना को आत्महत्या बताया है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

    बर्खास्तगी के कुछ घंटों बाद मिली लाश

    रूसी समाचार एजेंसी एएफपी और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन द्वारा “विश्वास खोने” के चलते स्टारोवॉयट को बर्खास्त कर दिया गया था. यह बर्खास्तगी उनके कार्यकाल के सिर्फ एक साल बाद हुई. इसके बाद अचानक खबर आई कि उन्होंने खुद को गोली मार ली. जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि उनका शव उनकी निजी कार में मिला, और उनके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.

    धोखाधड़ी के केस का था खतरा?

    रूसी मीडिया में यह भी दावा किया गया है कि स्टारोवॉयट के खिलाफ आपराधिक धोखाधड़ी के मामले खोले जाने की संभावना थी. माना जा रहा है कि इस दबाव और बर्खास्तगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

    कौन बना नया उप परिवहन मंत्री?

    रोमन स्टारोवॉयट की जगह अब उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितिन को कार्यवाहक परिवहन मंत्री नियुक्त किया गया है. पुतिन के आदेश के बाद निकितिन ने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल ली है. फिलहाल रूस में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, और विपक्षी दल पुतिन प्रशासन पर पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

    सत्ता और सस्पेंस के बीच रूस

    रूस में सत्ता और राजनीति के बीच इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन एक सिटिंग मंत्री की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. क्या यह महज आत्महत्या है, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है, यह तो आने वाली जांच से ही साफ होगा.

    ये भी पढ़ें: भारत ने चीन का नाम लेकर उधेड़ी बखिया तो तिलमिलाया पाकिस्तान, मुल्ला मुनीर ने उगला जहर, जानें क्या कहा