वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सेवापुरी स्थित कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर वाराणसी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, और लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
वाराणसी में 2 घंटे तक रहेंगे पीएम मोदी
वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वह सेवापुरी स्थित कालिका धाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का कुल बजट करीब 22 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में करीब 2 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे और स्थानीय विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे. साथ ही, किसान सम्मान निधि के तहत धनराशि का वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
50,000 लोगों के जुटने की संभावना
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारी जनसमूह की उम्मीद है. प्रशासन के मुताबिक, करीब 50,000 लोग इस जनसभा में भाग ले सकते हैं. जनसभा के लिए खासतौर पर वॉटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं, ताकि बारिश के मौसम में भी लोगों को कोई परेशानी न हो. जनप्रतिनिधियों की ओर से भी एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें.
तैयारियां पूरी, प्रशासन सतर्क
वाराणसी पुलिस और जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ जनसभा स्थल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: "हमला होगा तो जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा", जानें पीएम मोदी की संसद में कही गईं 10 अहम बातें