PM Modi In Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान न सिर्फ भारत की सुरक्षा नीति को मजबूती से पेश किया, बल्कि विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि भारत ने अब एक नया मानक स्थापित कर दिया है कि हमला होगा तो जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा, और अपने समय पर मिलेगा.
PM मोदी ने अपने लगभग 100 मिनट के भाषण में बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने महज़ 22 मिनट में सटीक सैन्य कार्रवाई की और आतंक के आकाओं को उनके ही अड्डों पर निशाना बनाया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में भारत को न सिर्फ वैश्विक समर्थन मिला, बल्कि यह भी संदेश गया कि "नया भारत" अब किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेलिंग से डरता नहीं है.
पीएम मोदी की संसद में कही गईं 10 अहम बातें
पहलगाम हमला एक साजिश थी: पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल का हमला भारत को दंगों की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश थी. लेकिन देश ने एकजुट होकर इस प्रयास को नाकाम कर दिया.
22 मिनट में लिया बदला: भारतीय सेना ने लक्ष्य तय कर 22 मिनट में जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा, “हम उन जगहों तक पहुंचे जहां पहले कभी नहीं पहुंचे थे.”
10 साल की तैयारी रंग लाई: पीएम के मुताबिक, बीते एक दशक में सेना ने जिस तरह तैयारी की, उसी का नतीजा है कि हम हाई-टेक युद्ध में भी खुद को सुरक्षित रख पा रहे हैं.
‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की ताकत: मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के आयातित हथियारों की पोल खोल दी
‘न्यू नॉर्मल’ भारत: पीएम मोदी ने कहा, "अब उन्हें पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा. यह अब भारत का नया सामान्य है."
तीन स्पष्ट संदेश: उन्होंने कहा, अब यह तय है कि भारत पर हमला होगा तो जवाब भारत की शर्तों पर मिलेगा, परमाणु धमकी अब काम नहीं आएगी, और आतंकियों व उनकी सरकारों को अलग नहीं देखा जाएगा.
दुनिया की सहमति, विपक्ष का असहयोग: पीएम ने अफसोस जताते हुए कहा कि दुनिया भारत के साथ थी, लेकिन कांग्रेस ने भारतीय जवानों के पराक्रम को समर्थन नहीं दिया.
राजनीतिक स्वार्थ देशहित से ऊपर? पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे आतंकी घटनाओं में भी राजनीति ढूंढते हैं और सुरक्षा बलों का मनोबल गिराते हैं.
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश: उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर झूठा हमला दिखाया, लेकिन वह खुद अगले दिन वहीं पहुंचे और सच्चाई देश के सामने रखी.
‘सावन का सोमवार’ जैसी सोच पर तंज: पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जवाबी कार्रवाई हुई, तो कुछ नेताओं ने पूछा, "कल ही क्यों?" क्या हमले के लिए ‘सावन का सोमवार’ तलाशा गया था?
ये भी पढ़ें- ट्रेड-डील के लिए 25 अगस्त को भारत आएगी अमेरिकी टीम, दोनों देशों के बीच होगी छठे राउंड की चर्चा