अरुणाचल और त्रिपुरा को पीएम मोदी देंगे विकास का तोहफा, 6500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

    PM Modi North East Visit: देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में विकास की रफ्तार को और तेज़ करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मिशन मोड में हैं. सोमवार, 23 सितंबर को उनका दौरा अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को विकास की नई उड़ान देने वाला साबित होगा.

    PM Modi gift of development to Arunachal and Tripura projects worth over Rs 6500 crore
    Image Source: ANI

    PM Modi North East Visit: देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में विकास की रफ्तार को और तेज़ करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मिशन मोड में हैं. सोमवार, 23 सितंबर को उनका दौरा अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को विकास की नई उड़ान देने वाला साबित होगा. इस दौरे में पीएम मोदी 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें जलविद्युत, कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई बड़े कदम शामिल हैं.

    सुबह 9 बजे पीएम मोदी डोनी पोलो एयरपोर्ट (होलोंगी) पर उतरेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से ईटानगर के राजभवन और फिर इंदिरा गांधी पार्क पहुंचकर वहां विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम को त्रिपुरा जाएंगे और माताबाड़ी मंदिर परिसर में पूजा के साथ विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

    अरुणाचल में 3,700 करोड़ की जलविद्युत परियोजनाएं

    उत्तर-पूर्व के संसाधनों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी शियॉमी जिले में यारजेप नदी पर बनने वाली दो बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं, हेओ (240 मेगावाट) और तातो-1 (186 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे:

    तातो-1: ₹1,750 करोड़ | सालाना 8,020 लाख यूनिट बिजली

    हेओ: ₹1,939 करोड़ | सालाना 10,000 लाख यूनिट बिजली

    दोनों प्रोजेक्ट्स में नीपको और अरुणाचल सरकार की साझेदारी

    145 करोड़ की लागत से बना आधुनिक कन्वेंशन सेंटर

    तवांग में पीएम-डेवाइन योजना के तहत बना अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी पीएम मोदी के हाथों जनता को समर्पित किया जाएगा. इसकी कुल लागत ₹145.37 करोड़ है. यहां 1,500 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. यह सेंटर पर्यटन, सांस्कृतिक आयोजनों और रोजगार को बढ़ावा देगा.

    कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

    पीएम मोदी ₹1,290 करोड़ से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, अग्निशमन सेवाएं और अन्य कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

    GST सुधार पर व्यापारियों से संवाद

    पीएम मोदी स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और करदाताओं से मिलकर हाल में लागू हुए जीएसटी दरों में सुधार के प्रभाव पर चर्चा करेंगे. यह संवाद न केवल नीति निर्माण को मजबूत करेगा, बल्कि व्यापारिक विश्वास को भी बढ़ाएगा.

    त्रिपुरा में आध्यात्मिक विरासत को मिलेगा नया जीवन

    त्रिपुरा के गोमती जिले में स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के पुनर्विकास कार्यों का पीएम उद्घाटन करेंगे. यह प्रोजेक्ट PRASAD योजना के तहत तैयार किया गया है. मंदिर को कछुए के आकार में नया स्वरूप दिया गया है

    परियोजना की खास बातें:

    • मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण
    • बेहतर जल निकासी, ध्यान कक्ष, अतिथि आवास, पुनर्निर्मित प्रवेश द्वार
    • स्थानीय पर्यटन, रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

    यह भी पढ़ें- आज से लागू होंगी नई GST दरें, त्योहारों से पहले सस्ते होंगे जरूरी सामान; जानें क्या बदलेगा आपके लिए